सोनो प्रखण्ड क्षेत्र ओमिक्रोन के संभावित लहर के खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। जिले में युद्ध गति से कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। पदाधिकारी सहित कर्मी लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। मंगलवार को जिले के सोनो प्रखण्ड में 1603 लाभुक को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रखंड के 49 टीकाकरण केंद्र पर को प्रथम डोज और दूसरा डोज का टीका दिया गया।
सोनो प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत 49 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाकर कोविड 19की टीकाकरण दी गई, इसकी जानकारी देते हुए सोनो उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर शशि भूषण चौधरी ने बताया कि सोनो प्रखंड के अंतर्गत कुल 19 पंचायतों के अंतर्गत , दहियारी, पैरामटिहाना, बेलंबा, चुरहैत,केशोफरका, बलथर, ये सभी पंचायत के आंगनबाड़ी सेंटर, प्रथमिक विद्यालय, समेत सरकारी भवन में मंगलवार को डॉक्टर,ऐ एनएम, आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी के द्वारा टीकाकरण दी गई.
वही ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव को लेकर कोविड19 टीकाकरण को जागरूक करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता प्रिया, अंचलाधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कुमार संजय के द्वारा सभी वैक्सीन सेंटरों पर जाकर लोगों को जागरूक कर वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया गया, जहां सभी सेंटरों पर कोविड-19 की प्रथम डोज, व दूसरी डोज टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों उत्साहित होकर टिका लिया.
इस मौके पर उपस्थित प्रखंड सांख्यिकी अधिकारी कुमार संजय, कार्यपालक सहायक जियाउल अंसारी, आंगनवाड़ी सेविका सावित्री कुमारी और इंदु कुमारी के अलावा स्वास्थ्य कर्मी लोग मौजूद थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट