जमुई का आवासीय राजकमल कॉन्सेप्ट स्कूल ऐसा स्कूल जहां के बच्चे हर साल देश के अलग-अलग बड़े स्कूलों के लिए आयोजित प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता का परचम लहरा रहे हैं। कहा जाए तो जमुई जिले का यह स्कूल टॉपर्स की फैक्ट्री मानी जा रही है। यहां के बच्चे सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, बनस्थली विद्यापीठ, जैसे देश के बड़े-बड़े स्कूलों में प्रवेश परीक्षा में सफलता के झंडा गढ़ रहा है। यही वजह है की जमुई जिला के आसपास के जिला के अलावे यहां पर झारखंड के धनबाद, पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर जैसे बड़े शहरों के बच्चे भी यहां पर शिक्षा लेने पहुंच रहे हैं। राजकमल कॉन्सेप्ट स्कूल द्वारा आज प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें 500 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया।
स्कूल के फाउंडर सत्यानंद कुमार ने बताया कि हमारे स्कूल में मूल रूप से देश के बड़े-बड़े स्कूलों में बच्चों को प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की तैयारी कराई जाती है। हम लोग भी अपने विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से बच्चों का नामांकन लेते हैं जिसके लिए आज प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा में 500 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया।
आपको बताते चले की यहां के शिक्षकों द्वारा बच्चों को कॉम्पिटेटिव एक्जाम में सफलता पाने के लिए बच्चों को शिक्षा का ऐसा बेहतर माहौल उपलब्ध कराते हैं, की जिससे यहां के बच्चे देश के बड़े-बड़े स्कूलों के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेते हैं। यह विद्यालय 2019 में अस्तित्व में आया था उसके बाद से लगातार यहां के बच्चे अलग-अलग स्कूलों के कॉम्पिटेटिव एक्जाम में लगातार सफलता का परचम लहरा रहे हैं। इस स्कूल से पढ़ाई कर बच्चे सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, बनस्थली विद्यापीठ, जैसे देश के बड़े-बड़े स्कूलों में प्रवेश परीक्षा में सफल होकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
यहां के 40 से ज्यादा बच्चे आज प्रवेश परीक्षा पास कर देश के अलग-अलग विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं। राजकमल आवासीय कॉन्सेप्ट स्कूल के पांच बच्चों ने इस बार सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई है।