लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मड़ैया पंचायत के हिरम्बा गांव में अयोजित श्री श्री 1008 महारुद्र यज्ञ को लेकर रविवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें 551 महिलाएं व कुंवारी कन्याओं के द्वारा यज्ञ स्थल से कलश उठाया गया। इस दौरान कलश शोभा यात्रा की शुरुआत यज्ञ स्थल हिरम्बा से हुआ और धरवा व कर्णपुर गांव का भ्रमण करते हुए जिनहरा स्थित नदी घाट पहुंचे जहां वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश में जल भरा गया। तथा जल भरकर पुनः वापस यज्ञ स्थल हीरंबा पहुंचे। इस दौरान कलश शोभायात्रा में हाथी घोड़ा ढोल नगाड़े तथा डीजे के साथ हजारों श्रद्धालु कलश शोभायात्रा में चल रहे थे।
इस मौके पर जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य व सरपंच अनिल साह ने बताया कि लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत हिरंबा गांव में 26 मार्च से 11 दिवसीय श्री श्री 1008 महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आरंभ रविवार की सुबह कलश शोभायात्रा के साथ की गई। उन्होंने बताया कि 11 दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ में बनारस, वृंदावन व काशी के विद्वान कथावाचक के द्वारा प्रवचन किया जाएगा। इस दौरान कलश शोभायात्रा में रमेश झा, मनोज तांती, विद्यासागर मिश्रा, योगेंद्र यादव, टीपू साह रामस्वरूप साह सहित हिरंबा के अलावे आसपास के गांव के हजारों लोग कलश शोभायात्रा में शामिल हुए विधि व्यवस्था को ध्यान मे रखते हुए पुलिस प्रशासन भी मौजूद दिखे।
लक्ष्मीपुर से आशीष झा की रिपोर्ट