बिति शुक्रवार की देर रात सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत शारेबाद के भैलवा मोहनपुर गांव में जहरिले सांप के काटने से एक 30 वर्षिय युवक की मौत हो गई है । बताया गया है कि अगाहरा गांव निवासी कारु यादव का पुत्र रणजीत यादव बिति शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद अपने घर के अंदर खाट पर सोया हुआ था तभी अचानक एक जहरीले सांप के काटने से उसकी मौत हो गई । सर्प दंश के बाद रणजीत यादव के द्वारा शौरगुल की आवाज पर परिजन जागकर उठा तो उसने बताया कि एक जहरीले सांप ने काट लिया है । इसके बाद परिजन जबतक कुछ समझ पाते तब तक रणजीत यादव की मौत हो चुकी थी । इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है , तथा परिजनों के विलाप को सुन अन्य ग्रामीणों के आंखों में आंसु छलक पड़े । इस घटना की जानकारी सोनो पुलिस को दे दी गई है ।
सूबे में बरसात के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती है,क्योंकि बरसात में सांप के बिलों में पानी भर जाता है। सांप बारिश से बचने के लिए सुरक्षित स्थान की ओर भागता है,इस क्रम में वह हमारे घरों में घुस जाता है। जिसके वजह से सर्पदंश की घटनाएं बारिश के मौसम में बढ़ जाती है। आज हमारे साथ हमारे यूट्यूब चैनल पर सर्पमित्र रिंकू कुमार ने बताया है की सांपों से हम किस तरह सुरक्षित रह सकते हैं देखिए पूरा वीडियो
(संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट)
स्नेक कैचर रिंकू कुमार के चैनल को देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें और ज्यादा सांपो के बारे में जानने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें