चकाई, चंद्रमंडीह पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोमवार चुनमारायडीह मोड़ से 6 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को बाइक सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी अभियान में शामिल थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि देवघर से एक युवक गांजा लेकर घुटवे की ओर आ रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गुप्त तरीके से चुनमारायडीह मोड़ के समीप युवक को गांजा सहित गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के पंचायत अंतर्गत पुजारडीह गांव निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है. सूरज के पास से एक हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक भी जब्त किया गया है. लंबे समय से देवघर से गांजा लाकर घुटवे इलाके में खरीद बिक्री करता था,जिससे वह मोटी कमाई करता था. बरामद किए गए गांजा की कीमत हजारों रुपए बताई जाती है.इस संबंध में पुलिस मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी युवक को जेल भेज दिया है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
6 किलो गांजा के साथ बाइक सहित तस्कर गिरफ्तार
