बरहट – प्रखंड अंतर्गत में कार्यरत 6 अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। जिसमे की चार शिक्षक प्रखंड नियोजन इकाई व दो शिक्षक पंचायत नियोजन इकाई से कार्यरत थे। यह कार्यवाई पंचायत राज पदाधिकारी ने पत्रांक संख्या 215 और पंचायत सचिव ने पत्रांक संख्या 284 के आलोक में किया है। बताया जाता है सी डब्लू जे सी नंबर 16214 /2019 अताउर रहमान बनाम राज्य सरकार एवं बाद में पारित आदेश का अनुपालन किए जाने को लेकर प्रखंड इकाई पत्रांक संख्या 257 तथा पंचायत इकाई पत्रांक संख्या 72 आलोक में प्रखंड प्रमुख के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें की शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे ।इस दौरान उन्होंने अप्रशिक्षित शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
इन शिक्षकों को धोनी पड़ी नौकरी से हाथ
प्रखंड अंतर्गत में कार्यरत 6 शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त की गई है। जिसमे की प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई से नियुक्त उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोयवा के शिक्षक मनीष कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भरकहुआ के वीरेंद्र कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहिरा के पुष्पांजलि कुमारी, उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय के गुगुलडीह मो मुसर्रत हुसैन तथा पंचायत नियोजन इकाई से नियुक्त प्राथमिक विद्यालय केवाल गौतम कुमार दास और प्राथमिक विद्यालय बांझीप्यार में कार्यरत शिक्षक रवि प्रकाश को नौकरी से हाथ धोना पड़ा।
प्रशिक्षण में शामिल नहीं होना पड़ा महंगा
इन सभी शिक्षकों की नियुक्ति अप्रशिक्षित शिक्षक अनुकंपा के आधार पर हुई थी। सरकार ने अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए बीते साल 31 मार्च 2019 से लेकर 19 अक्टूबर 2022 निर्धारित समय के अंदर प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षित शिक्षक का परीक्षा पास कर लेने का आदेश दिया था। सरकार ने अपने आदेश में साफ कहा था की ऐसे शिक्षक जो प्रशिक्षण हासिल कर प्रशिक्षित शिक्षक का परीक्षा पास करेंगे ,वही सेवा में बने रहेंगे। वहीं विभाग के आदेश को दरकिनार करते हुए इन शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग नहीं लिया। इसके बाद विभाग ने इन सभी शिक्षकों पर शॉ-कॉज नोटिस जारी कर अपना जवाव मांगा था। किंतु नोटिस का संतोषजनक जवाब व प्रशिक्षित शिक्षक होने का सवुत नहीं मिली। जिस कारण अब नौकरी से बर्खास्त किया गया है । विभाग के इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।
कहते हैं पदाधिकारी
इस संबंध में पंचायत राज पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार पाल ने बताया की सेवा से बर्खास्त किए गए शिक्षक ट्रेनिंग में शामिल नहीं हुआ था। विभागीय निर्देशानुसार इन सभी को सेवा से बर्खास्त किया गया है। जिसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेज दी गई है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट