चकाई, चंद्रकांत सेवा ग्रामीण फाउंडेशन के द्वारा सोमवार को चकाई पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांव के दर्जनों महिलाओं के बीच आधी किमत पर प्रत्येक महिलाओं को चिनी के अलावा मुफ्त में मिठाईयां तथा मास्क आदि का वितरण चकाई पंचायत की मुखिया राधिका देवी के हाथों शुभारंभ किया गया । इसके बाद गौ रक्षा हैतु दर्जनों गौ माता को चारा खिलाया गया ।
इधर कोविड 19 के प्रकोप को देखते हुए शौशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखते हुए मौके पर उपस्थित चकाई पंचायत की मुखिया श्री मती राधिका देवी ने इस संस्था के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किये जा रहे कार्य को सराहनिय बताते हुए संस्था के अध्यक्ष चंद्रकांत ठाकुर को बधाई दी । संस्था के अध्यक्ष चंद्रकांत ठाकुर ने बताया कि संस्था के द्वारा आयोजित ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के बीच हॉर्लिक्स , आटा , चावल , दाल आदि का वितरण के अलावा गौ माता को चारा खिलाया जायेगा , साथ ही प्रत्येक रविवार को भागवत कथा का आयोजन भी की जायेगी । उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अगले 18 माह तक लगातार वितरण आदि सभी कार्य जारी रहेंगे ।
(संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट)
चंद्रकांत सेवा ग्रामीण फाउंडेशन द्वारा चकाई पंचायत के दर्जनों महिलाओं के बीच आधी किमत पर चिनी एवं मुफ्त मिठाईयां तथा मास्क का वितरण
