जमुई के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले में कोरोना वायरस के मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 7179 लोगों की कोरोना संक्रमण जांच की गई है, जिसमें 787 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें 468 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. जमुई जिले के विभिन्न आइसोलेशन वार्ड में मौजूदा तारीख में 107 व्यक्ति रह रहे हैं. जबकि होम आइसोलेशन में 159 व्यक्ति हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में वैसे ही व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है,जिस व्यक्ति के पास घर पर अकेले कमरे में रहने की व्यवस्था है, उन्हीं लोगों को होम आइसोलेशन की सुविधा दी जा रही है.
साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना संक्रमण की जांच हो रही है. अगर किसी व्यक्ति में कोई लक्षण है तो वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करा सकता है. डीएम धर्मेंद्र कुमार ने साथ ही बताया कि जिले के सदर अस्पताल में 20 बेड कोविड-19 के मरीजों के लिए बनाया गया है,जिसका उद्घाटन आज किया जाएगा. बिहार सरकार के आदेशानुसार अभी 31 जुलाई तक ही लॉकडाउन राज्य में प्रभावी है,लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने के संबंध में किसी तरह का आदेश राज्य सरकार द्वारा नहीं आया है.
देखें प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो
संवाददाता धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट