जमुई जिला के सोनो थाना अंतर्गत कुहीला गांव में 7 वर्षीय बालक सौरभ कुमार की हत्या के पीछे संपत्ति विवाद के साथ-साथ तंत्र मंत्र की आड़ में नरबलि का मामला प्रकाश में आया है. विगत 22 दिसंबर को शाम के करीब 4:15 बजे के आसपास सौरभ के सगे चाचा तूफानी यादव द्वारा सौरभ की गला काटकर हत्या कर दी गई थी.
जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण और पर्यवेक्षण किया गया था. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दल गठित किया गया था. इस छापेमारी टीम को सख्त निर्देश दिया गया था कि जब तक कांड के मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक उनको थाना में वापस नहीं आना है.
छापेमारी टीम ने कांड के प्राथमिक अभियुक्त सिंधु देवी तथा कुंती देवी को 2 दिन पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इस कांड के मुख्य अभियुक्त तूफानी यादव को 25 दिसंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस मामले में तूफानी यादव के चचेरे भाई कालू यादव की भी काफी सक्रियता थी. पूछताछ के क्रम में तूफानी यादव के द्वारा बताया गया कि कारू यादव के उसकावे में आकर तथा तांत्रिक के बताए अनुसार उसने इस निर्मम हत्या कांड को अंजाम दिया है. तूफानी यादव मृतक सौरभ के बहन की भी हत्या करने वाला था, लेकिन गांव वालों को आता देखकर वह भाग खड़ा हुआ.
भतीजे की गला काटकर हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभियुक्त सिंधू देवी को किया गिरफ्तार
इस हत्याकांड में कारु यादव द्वारा तलवार उपलब्ध कराया गया था,घटना को अंजाम देने के बाद कारू यादव ने तलवार लेकर अपने घर में छिपा दिया था. घटना में प्रयुक्त तलवार तूफानी यादव के निशानदेही पर कारू यादव के घर से ही बरामद हुआ है. अभियुक्त तूफानी यादव को जंगल में कारू यादव ने ही छुपाया और उसके लिए खाने की व्यवस्था भी जंगल में कारू यादव ही कर रहा था. इस मामले में कारू यादव द्वारा तूफानी यादव और मृतक सौरभ के पिता केवल यादव के संपत्ति को हड़पने की मंशा थी. कारू यादव का सोचना था, कि तूफानी यादव जेल चला जाएगा और संपत्ति उनकी हो जाएगी. इस मामले में पुलिस ने तांत्रिक जनार्दन गिरी को भी उसके घर कटहराटाॅङ, थाना चकाई से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तांत्रिक ने भी घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है. पुलिस का मानना है कि तांत्रिक की गिरफ्तारी होने से अन्य नरबलि की घटनाओं पर रोक लगेगी, अगर तांत्रिक गिरफ्तार नहीं होता तो तांत्रिक द्वारा कई और घटना को अंजाम दिया जा सकता था.पूर्व में भी तांत्रिक के द्वारा नरबलि जैसे घृणित कार्य कराया गया है.जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
jamui, सौरभ हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त तूफानी यादव गिरफ्तार, देखिए इस सनसनीखेज घटना की पूरी कहानी
पुलिस ने इस मामले में मुख्य अभियुक्त तूफानी यादव पिता फुलेश्वर यादव, सिंधु देवी पति तूफानी यादव, कुंती देवी पति फुलेश्वर यादव,कारू यादव पिता पूरन यादव सभी कुहिला, थाना सोनो जिला जमुई के निवासी हैं. तांत्रिक साधु जनार्दन गिरी पिता बालमुकुंद गिरी ग्राम कटहराटाॅङ, थाना चकाई जिला जमुई का रहने वाला है.
इस सनसनीखेज हत्याकांड के त्वरित उद्भेदन में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर डीएसपी झाझा सतीश चंद्र मिश्रा सोनो थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान,अनुसंधानकर्ता एसआई जितेंद्र देव दीपक एवं एसपी सेल, क्यु आर टी टीम, जमुई जिला पुलिस शामिल थे. पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि इस कांड में जल्द ही आरोप पत्र दाखिल कर दिया जाएगा और कांड को स्पीडी ट्रायल के तहत अभियुक्तों को सजा दिलाई जाएगी.
कुमार नेहरू के साथ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट