सोनोप्रखंड मुख्यालय के सभी सरकारी दफ्तरों में 26 जनवरी को 72 वा गणतंत्र दिवस के रुप में मनाया जाएगा.
इसको लेकर सभी जगहों को पूरी तरह से साफ सफाई व रंग पुताई कर लिया गया है.करोना काल को लेकर सरकार ने आदेश जारी किया है कि किसी भी संस्थाओं में किसी भी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाना है.पूरी तरह से गणतंत्र दिवस सादगी पूर्वक मनाया जाएगा.
गणतन्त्र दिवस (गणतंत्र दिवस) भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है. एक स्वतंत्र गणराज्य बनाने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था.भारतीय संविधान को सम्मान देने के लिये 26 जनवरी को पूरे सम्मान के साथ हर वर्ष भारत में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है क्योंकि आज ही के दिन 1950 में ये लागू हुआ था। भारतीय संविधान ने 1935 के सके अधिनियम को बदल कर खुद को भारत के संचालक दस्तावेज़ के रुप में स्थापित किया था। इस दिन को भारतीय सरकार द्वारा राष्ट्रीय अवकाश के रुप में घोषित किया गया है.
डॉ परवाज के तरफ से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं,डॉ परवाज ने कहा कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रमित ना हो
भारतीय संवैधानिक सभा द्वारा नये भारतीय संविधान की रुप-रेखा तैयार हुई और स्वीकृति मिली तथा भारत के गणतांत्रिक देश बनने की खुशी में इसे हर वर्ष 26 जनवरी को मनाने की घोषणा हुई.
भारत में, वर्ष 2021 का गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, मंगलवार को मनाया जायेगा। इस साल 2021 में भारत अपना 72वाँ गणतंत्र दिवस मनायेगा। भारत ने अपना पहला गणतंत्र दिवस 1950 में मनाया था.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट