Jamui , चकाई- देवघर मुख्य मार्ग में मोहनपुर के समीप एक सब्जी लदे पिकअप वाहन से 85 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है। सब्जी की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी। जानकारी के अनुसार पुलिस को चंद्रमंडीह थाने के रास्ते एक सब्जी लदे पिकअप वाहन में शराब की खेप ले जाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर एसपी के अवैध देशी एवं विदेशी शराब माफियाओं के विरुद्ध कारवाई के निर्देश के आलोक में चंद्रमंडीह पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के माधोपुर बाजार के समीप चकाई देवघर मार्ग में वाहनों की जांच शुरू की गई।
इस क्रम में सब्जी लदे एक पिकअप वाहन को जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया तो वहां चालक वाहन को लेकर भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा करने पर पिकअप चालक मोहनपुर के पास वाहन छोड़ अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकला। वाहन की जांच करने पर उसमें सब्जी के बीच छिपकर 85 पेटी अंग्रेजी शराब पाया गया। पिकअप में ईम्पेरीयल ब्लु ब्रांड का-23 कार्टुन- रॉयल स्टैग ब्रांड का 20 कार्टून,मेक्डैबेल नं0 01 का 42 कार्टुन अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।शराब की कुल मात्रा 765 लीटर है।बरामद शराब की कीमत दस लाख के करीब आंकी जा रही है।
अभियान में थानाध्यक्ष गजेन्द्र कुमार,एसआई अशील कुमार रजक, दीपक कुमार,सन्नी कुमारी लक्ष्मण प्रसाद सिंह, जिला आसूचना ईकाई, जमुई एवं थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
चकाई से विकाश कुमार लहेरी की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.