लक्ष्मीपुर प्रखंड के थाना परिसर के बगल में दुर्गा मंदिर में चुनावी माहौल और करोना काल में नहीं दिखा हर साल के माफिक, इस साल मां दुर्गा के भक्तों में उमंग एवं खुशी दिखाई नहीं दे रही है। क्योंकि लोगों में करोना का डर एवं पूजा समिति के द्वारा सरकारी आदेशों का पालन एवं चुनावी माहौल में भक्तों की भीड़ नदारद थी।
सरकार ने आदेश दिया था कि मेला नहीं लगेगा और पूजा समिति को सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन करना है। लोगों में कोरोना का डर भी व्याप्त है।लक्ष्मीपुर मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने की व्यवस्था लक्ष्मीपुर दुर्गा पूजा के सभी सक्रिय सदस्य ने मिलकर निभा रहे हैं। प्रखंड के अनेक मंदिर परिसर भी इस बार हर साल की माफिक श्रद्धालु भक्तों दर्शकों की भीड़ नहीं दिख रही है। कला पंचायत में एवं मोहनपुर में दुर्गा पूजा समिति के सदस्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। सरकार के दिशा निर्देश का हर संभव पालन करने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि सरकार का दिशा निर्देश यह था, कि पूजा परिसर के आसपास किसी भी तरह के पंडाल, दुकान वगैरह नहीं लगेगा।
नहीं दिखा दुकानदारों में उत्साह
हर साल की भांति इस बार दुर्गा पूजा में खासकर छोटे दुकानदारों में नहीं दिख रहा उत्साह एवं सरकार के द्वारा दिशा निर्देश पर असंतोष भी व्याप्त है। दुकानदारों को दुर्गा पूजा में अच्छी कमाई होती थी और महाजनों का कर्ज भी दिया जाता था पर इस बार सब कुछ नदारद है करोना एवं चुनावी माहौल में सब सुना-सुना सा है।
सुनील कुमार की रिपोर्ट