मुंगेर में मां दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान जमकर बवाल मचा है मिली जानकारी के मुताबिक मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग हुई है इस फायरिंग में 5 स्थानीय लोग घायल हुए हैं तो वही बताया जा रहा है एक शख्स की मौत भी हुई है। मृतक के परिजन ने पुलिस पर गोली चलाने का आरोप लगाया है।
मुंगेर के पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह का कहना है कि कुछ लोगों ने जानबूझकर पथराव किया और फायरिंग की इस बवाल में 15 पुलिसकर्मी को भी चोटें आई है। इस मामले में 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।शहर में फ्लैग मार्च किया जा रहा है और स्थिति नियंत्रण में है।
दरअसल चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूजा समिति को आदेश दिया था कि वह 26 अक्टूबर को शाम तक मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर ले.
प्रतिमा के विसर्जन के दौरान लक्ष्मीपुर में पानी में डूबने से युवक की मौत
जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना परिसर के बगल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान एक व्यक्ति की डूब कर मौत हो गई। इस बड़े हादसे के बाद हड़कंप मच गया हादसे का वीडियो भी सामने आया है पूरे लक्ष्मीपुर गांव में मायूसी छाई हुई है.
पुलिस ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक लक्ष्मीपुर नजारी निवासी है. पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पानी से बाहर निकाल लिया गया है. यह बड़ा हादसा मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन करने के दौरान हुआ। घटना बीते सोमवार करीब शाम 4:00 बजे की घटना है.
सुनील कुमार की रिपोर्ट