बरहट थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत ही कदुआतरी गांव स्थित जंगल में अलग -अलग जगहों से जमीन के नीचे दबे 800 किलो फुला हुआ जावामहुआ को विनिष्ट किया है। हालांकि पुलिस आने की भनक लगते ही शराब माफिया फरार हो गया ।जिस कारण पुलिस की पकड़ में एक भी नहीं आ पाई।
जमुई टुडे की खबर से आप कितना संतुष्ट हैं ?
- पूरी तरह (100%)
- थोड़ा बहुत (0%)
- बिलकुल नहीं (0%)
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर थाना क्षेत्र के कदुआ तरी गांव स्थित जंगल में अबैध शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें करीब चालीस डब्बा में फुला हुआ जावामहुआ को विनिष्ट किया गया है। प्रत्येक डब्बा बीस किलो का था जिसे विनिष्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि इस धंधे में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर अवैध बालू उत्खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर संख्या बी आर 46 G- 1454 को मनुषघट्टा नदी के पास से जप्त किया है।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट