लक्ष्मीपुर, कृषि कानूनों के विरोध में विपक्षी पार्टियों के भारत बंद के समर्थन में वाम दल ,कांग्रेस, राजद कार्यकर्ता सुबह होते ही लक्ष्मीपुर प्रखंड के सड़कों पर उतर आए. बंद समर्थकों ने जगह-जगह सड़क जाम कर दिया. बंद का आह्वान पूर्वा 11:00 बजे से दोपहर बाद 3:00 बजे तक किया गया था.दोपहर बाद जनजीवन पूरी तरह सामान्य हो गया. सड़क यातायात पर बंद का असर देखा गया.
लक्ष्मीपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर बाजार के बीचो-बीच सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया. बाजार के बीचो-बीच राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव, राजद नेता रिंकू कुमार साह, राजद के युवा नेता संजय कुमार यादव ,गुड्डू यादव, मनोज यादव ,टिंकू कुमार साह बमबम यादव, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विनोद शाह ,अशोक दास, सुरेंद्र भारती ,अजीत कुमार दास एवं सीपीआई नेता गंगाराम, जेठू दास ने धरना देकर सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण 4 घंटों तक आवागमन बाधित रहा. किसान बिल को कृषक विरोधी बताते हुए बंद समर्थकों ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी किया. बंद के दौरान लक्ष्मीपुर प्रखंड में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है ऑटो परिचालन बाधित रहने से कुछ देर के लिए आम जनों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
बंद के दौरान सुरक्षा की थी पुख्ता इंतजाम
विपक्षी पार्टियों के भारत बंद को लेकर राज्य सरकार द्वारा अलर्ट जारी किया गया था. स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी. सुरक्षा को लेकर एनएच 333 पर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी. बंद के दौरान लगातार पुलिस गश्त करती रही. सरकारी कार्यालय एवं संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
सुनील कुमार की रिपोर्ट