जमुई, दिल्ली से मजदूरी कर घर लौटे एक युवक से 89 हजार रुपया छीनतय कर लिए जाने का मामला सामने में आया है। पीड़ित युवक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के भालुका गांव निवासी दिवाकर पंडित पिता अयोध्या पंडित के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही बरहट थानाध्यक्ष तुरंत हरकत में आ गई तथा पीड़ित का बैंक डिटेल्स निकाल आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जूट गई। हालांकि शातिर अपराधी भीड़भाड़ भरे बाजार में ऐसी दुस्साहस कर पुलिस को एक नई चुनौती दे डाली है।
घटना के शिकार हुए पीड़ित ने बताया कि वह दिल्ली से कमाकर पूर्वा एक्सप्रेस से तकरीबन 11बजे दिन में जमुई रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर उतर घर जाने के लिए स्टेशन से बाहर आ फल दुकान पर आम लेने लगा। इसी बीच वहां एक लड़का आया और बात चीत करने लगा। बातचीत के दौरान उसने पूछा कहां जा रहा है, तब उसने बताया कि वह अपना घर भलुका जा रहा है। उसने भी अपने रिश्तेदार के घर भलुका जाने की बात कही।
तब दोनों पैदल घर जाने के लिए निकल पड़ा। एफसीआई गोदाम के पास आते ही उसने सामने खड़ी कार से चलने की बात कह उसे बैठा लिया। जिसमें दो लोग पहले से बैठे थे तब वह भी बैठ गया। इसके बाद कार लेकर वह लक्ष्मीपुर जाने के रास्ते में चलने लगा तो उसने विरोध किया तब कार में बैठे लोगों ने कहा कि वह मध्यान्ह भोजन योजना में काम करता है, बाबा के ढाबा के पास एक सिग्नेचर करा घर भलुका जाएगा। इसके बाद कार में बैठे लोगों ने जान से मारने की धमकी देकर नगद 4 हजार, मोबाइल, एटीएम छिन तथा जान से मारने की धमकी देकर उसका पिन नंबर पूछ उसे पैंघी नहर पास उतार गाड़ी ले लक्ष्मीपुर जाने वाले रास्ते की ओर निकल गया।
पीड़ित पैदल मलयपुर पहुंच अपने एक रिश्तेदार को सारी बात बताया तथा पीएनबी बैंक बरहट जाकर उपस्थित कर्मी को सारी बात बता अपना खाता बंद करने को कहा। तब कार्यरत कर्मी ने उसके एकाउंट को देखा तो पता चला कि उसके खाते से 85 हजार रुपए की निकासी हो चुकी थी। तब पीड़ित साईबर सेल को जानकारी देने जमुई गया, लेकिन मलयपुर थाना का मामला बता उसे मलयपुर भेज दिया गया।
इस तरह दिन भर की खाक छानने के बाद ग्रामीण उसे लेकर बरहट थाना पहुंचे तथा थानाध्यक्ष को सारी बात की जानकारी दे न्यायोचित कारवाई की गुहार लगाई। इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया की छीनतय का मामला प्रकाश में आया है मामले की छानबीन की जा रही है ।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट