जमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने शनिवार को लछुआड़ थाना क्षेत्र के कृपारामडीह गांव के साही टोला पहुंचकर 9 दिन पूर्व हुए नाबालिक लड़की हत्याकांड की जांच किया. इस दौरान एसपी ने घटनास्थल सहित लड़की के घर का जायजा लेते हुए लड़की के परिजनों से भी पूछताछ की. बता दे कि 18 फरवरी को साही टोला के एक घर में अकेली सोयी बिहारी रजक की 15 वर्षीय पुत्री विनीता कुमारी के कुदाल से वार कर हत्या कर दी गई थी.
हत्या के बाद पुलिस लगातार के द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा है. परन्तु एक हफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत नहीं लग पाया है. हालांकि पुलिस अनुसंधान में हत्या का तार प्रेम प्रसंग व अवैध संबंध जोड़ कर देख रहा है. लेकिन कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिल पाने के कारण पुलिस के हाथ अब तक खाली है. पुलिस लड़की के माता एवम एक लड़का को ले कर गहन पूछताछ किया लेकिन उसके बावजूद मामला सुलझा पाने में पुलिस अब तक असफल रही है.
जिसके बाद शनिवार को एसपी शौर्य सुमन ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच की इस दौरान उन्होंने परिजनों के अलावे आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. इस बाबत पूछे जाने पर एसपी शौर्य सुमन ने कहा कि एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार की निगरानी में अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस द्वारा कई बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट