जमुई के एसडीएम प्रतिभा रानी द्वारा लगातार जिले में सरकारी अरवा चावल खरीद बिक्री करने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई किया जा रहा है. सिकंदरा थाना क्षेत्र में एसडीएम प्रतिभा रानी ने गुप्त सूचना के आधार पर दो राइस मिल पर छापा मारा. सिकंदरा से नवादा जाने वाले मार्ग पर पिंटू साव के गोडाउन पर भारी मात्रा में अरवा चावल पाया गया. एसडीएम के निर्देश पर एम ओ द्वारा जांच कराया जा रहा है कि अरवा चावल राइस मिल द्वारा निकाला गया है या फिर जन वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को मिलने वाले अरवा चावल को खरीद कर मिल में दोबारा बेचने के लिए तो नहीं रखा गया है.
पिंटू साव के गोदाम पर भारी मात्रा में अरवा चावल का स्टॉक पाया गया है वहीं दूसरी ओर सिकंदरा थाना क्षेत्र के जमुई महादेव सिमरिया मार्ग पर सारदाबाद के पास कनक धर्म कांटा के निकट निजी राइस गोडाउन में एसडीएम प्रतिभा रानी द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर जांच किया गया. गोडाउन में भारी मात्रा में चावल का स्टॉक पाया गया .जांच के दौरान राइस गोडाउन में भारी मात्रा में स्टॉक किए गए चावल के कागजात की मांग की गई.समय पर स्टॉक किए गए चावल की खरीद का कागजात नहीं दिखाया गया जिसके वजह से राइस गोडाउन को सील कर दिया गया है.
देखें वीडियो, सिकंदरा थाना ने नौकाडीह से गायब हुई लड़की को उसके ही घर से किया बरामद,मामला प्रेम प्रसंग का निकला
एसडीएम प्रतिभा रानी ने कहा कि अगर जप्त चावल भारतीय खाद्य निगम का पाया गया तो संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसडीएम द्वारा की गई इस कार्यवाही से पूरे जमुई जिले में अवैध रूप से सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है.
कुमार नेहरू के साथ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
देखें वीडियो,सिकंदरा थानाध्यक्ष की बर्खास्तगी के लिये समाहरणालय में विरोध-प्रदर्शन,अपहृत लड़की को ढूंढने की मांग