जमुई, अपराधी कितना भी रसूखदार हो पुलिस प्रशासन के आगे उसकी एक भी नहीं चलती है. जमुई के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर जमुई के डीएसपी डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में मलयपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार और उनकी टीम ने मलयपुर के अपराधी अशोक सिंह पिता स्वर्गीय बालेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
अशोक सिंह की गिरफ्तारी 24 मई को मलयपुर स्थित मीरा रेस्ट हाउस के मैनेजर राजीव कुमार सिंह के साथ मीरा रेस्ट हाउस के अंदर घुस कर मारपीट के मामले में हुई है. रेस्ट हाउस के मैनेजर राजीव कुमार ने पुलिस को दिए बयान में कहां है कि 24 मई को 3:30 बजे दिन में अशोक सिंह अपने 5 से 6 लड़कों के साथ हथियार समेत रेस्ट हाउस में घुसकर बेवजह बुरी तरह मारपीट और गाली गलौज किया. इसके साथ ही रेस्ट हाउस में रखा हुआ 50,000 रुपए नगद भी लेकर चला गया.
अशोक सिंह के ऊपर अलग-अलग मामलों में झाझा रेल थाना एवं मलयपुर थाना में 10 अपराधिक मुकदमा दर्ज है. अशोक सिंह के ऊपर इसी महीने 1 मई को मलयपुर थाना में कांड संख्या 63/21 दर्ज हुआ था. मीरा रेस्ट हाउस में अशोक सिंह द्वारा मारपीट किए जाने का मामला मलयपुर थाना में कांड संख्या 70/ 21 दर्ज किया गया है. अशोक सिंह के गिरफ्तारी पर जमुई डीएसपी डॉ राकेश कुमार ने कहा है कि कोई भी अपराधी हो उनको किसी भी कीमत पर पुलिस द्वारा बख्शा नहीं जाएगा.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट