खैरा,कोरोना संक्रमण की बीमारी से एक तरफ लोग जहां परेशान नजर आ रहे हैं तो वही कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी से गुजरने वाले परिवार के साथ मारपीट की जहमत भी उठानी पड़ रही है. ताजा मामला खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा बाजार के यस कॉर्नर सेंटर में काम करने वाले स्टाफ द्वारा दुकानदार से अपना वेतन मांगे जाने पर उसके साथ मारपीट एवं मोबाइल छीने जाने की घटना सामने आई है. दुकानदार द्वारा स्टाफ के साथ की गई मारपीट के मामले में पीड़ित स्टाफ की माँ सुनीता देवी सिंगारीटांड गांव निवासी ने खैरा थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. वही खैरा थाने की पुलिस ने इस मामले में पीड़ित परिवार को उचित न्याय का भरोसा दिया है.
पीड़ित स्टाफ ने बताया कि बीते 2 महीने से यस कॉर्नर सेंटर में तीन हजार प्रति महीना वेतन पर काम किया.जिसमें मुझे मात्र 2500 रुपये ही मिला. बाकी पैसे लेने के लिए गए तो दुकानदार के पिता जद्दू वर्णवाल ने मेरे साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए. मेरा मोबाइल भी छीन लिया. स्टाफ की मां सुनीता देवी ने बताया कि दुकानदार द्वारा मारपीट कर मेरे बेटे को दुकान से भगा दिया. बेटे के घर आने के बाद पुनः बेटे के साथ सभी परिवार वाले दुकानदार के पास गए तो हमलोग के साथ भी दुकानदार मारपीट करने लगा.