ज्यादा पैसे की चाहत ने आरोपी को ड्राइवर से बनाया अपराधी,गया जिला का रहने वाला है आरोपी
जमुई एसपी प्रमोद मण्डल ने खैरा पुलिस टीम का किया सराहना,कहा अपराधी बक्शे नही जाएंगे
जमुई/खैरा, 27 नवंबर 2015 को खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत लछुआड़ जैन मंदिर से भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी भगवान महावीर की मूर्ति चोरी मामले में जमुई पुलिस ने छापेमारी कर मूर्ति चोरी का वांछित अभियुक्त मुकेश पासवान को गया जिला के बजीरगंज के जमुआव से गिरफ्तार किया है.महेश की गिरफ्तारी के बाद से खैरा पुलिस ने 6 वर्षो से लंबित कांड पूर्ण कर लिया है.वही गिरफ्तार अपराधी के द्वारा घटना को स्वीकार करने के बाद अनुसंधान पूरा कर लिया गया.
जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मण्डल के निर्देश पर 6 वर्षो से लंबित मूर्ति चोरी मामले में फरार वांछित अपराधी मुकेश पासवान की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित की गई.टीम में जमुई सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार,खैरा थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान सहित सहस्त्र बल को शामिल कर गया जिला के बजीरगंज में छापेमारी कर वांछित अभियुक्त मुकेश पासवान,पिता-रामशरण पासवान,साकिन-जमुआव,थाना-बजीरगंज, जिला-गया से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस की पूछताछ में अपराधी ने कहा
जमुई पुलिस की पूछताछ में अपराधी मुकेश पासवान ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया की में ड्राइवरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता हूं.मेरे पिताजी कलकता में रहकर ड्राइवरी करते है.जमीन-जायदाद कम रहने की वजह से ड्राइवरी करता हूं.यह काम 6-7 वर्ष पहले से करता हूं.हमारे गांव के महेश चौधरी ने वर्ष 2015 में अपनी क्वांटो गाड़ी चलाने के लिए हमको रखा था.जहाँ-जहाँ वह जाता हम भी गाड़ी चलाकर उसके साथ जाते थे.वाहन चलाने के दौरान महेश से हमारी पक्की दोस्ती हो गयी थी.वह जो कुछ भी करता था,सभी बात मुझे बताया करता था.महेश चौधरी ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगो से लाखों रुपए ठगा था,किन्तु किसी भी व्यक्ति का नौकरी नही हुआ.
महेश चौधरी के द्वारा हमेशा गलत धंधा करने के लिए सोचते रहता था.वह हमसे भी बोलता था कि ईमानदारी से कुछ भी जीवन मे नही कर पाओगे.जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए दो नम्बर का काम करना ही होगा.बराबर उसका बात सुनकर हमको भी गलत काम करके पैसा कमाने का मन करने लगा था.महेश चौधरी का कई लोगो से जान-पहचान था.महेश चौधरी को वर्ष 2015 में मूर्ति चोर गिरोह से सम्पर्क हो गया था एवं उसने बोला तुम भी साथ चलो,तुमको भी हिस्सा देंगे.उसकी बात सुनकर मुझे भी गलत काम करने के लिए मन हो गया.गिरफ्तार अपराधी ने बताया की महेश चौधरी हमको बोला कि तुम गाड़ी चलाओ,तुमको भी हिस्सा देंगे.महेश चौधरी ने अपने गैंग के शैलेश कुमार गुड्डू,जितेंद्र पासवान,धीरेन्द्र उर्फ टकला,मुंगेर के दीपक यादव एवं नितेश यादव वगैरह के साथ मिलकर अपने तरीके से कई-जगहों से मूर्ति की चोरी कर उत्तर प्रदेश के पप्पू खान को दिया था.
27 नवम्बर 2015 को अपनी योजना अनुसार महेश चौधरी अपने साथी धीरेन्द्र सर,शैलेश पासवान,गुड्डू कुमार,शंकर कुमार,मोहन चौधरी, धीरेन्द्र उर्फ टकला के साथ मिलकर क्वांटो गाड़ी से रात्रि में जमुई के लछुआड़ जैन मंदिर से भगवान महावीर की 2600 वर्ष पुरानी मूर्ति चोरी किया.हम क्वांटो गाड़ी चलाकर आये थे.मूर्ति चोरी करने के बाद दूसरे दिन पुलिस का काफ़ी दवाब पड़ने के बाद हमलोगों ने सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिछवे गांव के पास सड़क किनारे मूर्ति को फेंक दिया.इस घटना के बाद भी हमलोग छोटी मोटी घटना करते रहते थे.आज से करीब दो साल पहले ATM FROUD के कैश में गया जेल में दो-महीने तक रहे.
कब हुई थी घटना
27 नवंबर 2015 को लछुआड़ जन्मस्थान मंदिर से 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर की कसौटी पत्थर से बनी 3 फीट ऊंची और ढाई फीट चौरी कीमती मूर्ति को चोरों ने चुरा लिया था.जिसमें 6 दिसंबर 2015 को सिकंदरा थाना क्षेत्र के बीच के गांव के निकट सड़क किनारे से पुलिस ने इस मूर्ति को बरामद किया था.मूर्ति चोरी की घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी.मूर्ति चोरी मामले में पहले भी कुख्यात अपराधी प्रकाश रजक को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया था.इस बाबत खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने कहा की मूर्ति चोरी मामले में गया से मुकेश पासवान को गिरफ्तार किया गया है इसके ऊपर खैरा थाना में कांड संख्या 252 /15 मूर्ति चोरी करने का प्राथमिकी दर्ज था.
क्या कहते है जमुई पुलिस अधीक्षक
जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मण्डल ने कहा आरोपी अमीर बनने की चाह रखकर गुनाह के बुने जाल में फंस गया.अपराध करने वाले अपराधियों को पुलिस सलाखों तक भेजेगी.
बिधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट