14 मार्च 2021 को झाझा के नकटी डेम में तैरता मिला था युवक एवं युवती की लाश
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ हत्या का खुलासा,दोनो के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
झाझा,अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो लेकिन उसके गुनाह पर से पर्दा जरूर उठता है और सजा भी मिलती है.जमुई जिला के झाझा इलाके के नकटी डेम में तैरता हुआ मिला युवक-युवती की हत्या मामले में जमुई पुलिस ने मृतक युवक कुंदन कुमार के पिता आशो यादव एवं मृतक युवती गुड़िया के पिता तूफानी यादव को पुत्र-पुत्री के हत्या मामले में झाझा पुलिस ने दो महीने के बाद रविवार को गिरफ्तार किया है.
ऑनर किलिंग के मामले में हई युवक-युवती की हत्या
14 मार्च 2021 रविवार को जमुई जिला अंतर्गत झाझा थाना क्षेत्र के ठाकुर्वातरी गांव के पास नकटी डेम में दो प्रेमी युगल का शव होने की सूचना ठाकुर्वातरी गांव के ग्रामीणों ने झाझा पुलिस को थी.दोनों प्रेमी युगल नाबालिग बताये गए थे.सूचना मिलने के बाद जब तक घटनास्थल पर पुलिस पहुँचती तब तक दूसरी छोर में बसे बसैया गांव के दर्जनों ग्रामीण डेम में घुसे और दोनो के शव को लेकर भागने लगे.
इसी बीच झाझा के सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार,थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार सहित अन्य अधिकारी जैसे ही घटनास्थल पर पहुँचे की शव लेकर भाग रहे ग्रामीण दोनों के शव को पास के लाहर खेत में इधर-उधर फेंक कर भाग गए.दोनो मृतक की पहचान झाझा थाना के पेरगाहा (महतो टोला) के तूफानी यादव की 16 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी एवं गांव के आशो यादव के 17 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई थी.दोनों के फरार होने की कोई सूचना मृतक के स्वजन ने पुलिस को नही दी थी.
इस सम्बंध में जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल ने कहा यह ऑनर किलिंग की घटना है.अपराधी कितने भी चालाक क्यों ना हो,पुलिस से बचना मुश्किल है
इस घटना की खबर पाकर आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गयी थी.इस घटना की सूचना पाकर जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मण्डल,अभियान एएसपी सुधांशू कुमार एवं झाझा एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा घटनास्थल पर पहुँचे थे.इसके बाद अधिकारियों की टीम ने ग्रामीण एवं परिजनों से बात कर हर एक पहलु को बारीकी से समझा.इसके बाद दोनों शव को पोस्टमार्टम हेतु जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया था.
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया था कि पेरगाहा महतो टोला निवासी आशो यादव के पुत्र और तूफानी यादव की पुत्री दोनो आपस मे चचेरे भाई-बहन थे.दोनो के बीच काफी दिनों से प्रेम- प्रसंग चल रहा था.दोनों छिप-छिपकर मिला करते थे और साथ जीने मरने की कसमें खा चुके थे.कुछ दिन पूर्व ही इस बात की जानकारी स्वजन को हुई तो प्यार पर पहरा लगा दिया गया.शादी का प्रस्ताव रखा गया तो स्वजन तैयार नहीं हुए.प्यार मुकम्मल होता न देखकर प्रेमी युगल हत्या के दो दिन पहले घर से भागकर देवघर चले गए थे.
इस सम्बंध में झाझा डीएसपी सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया की इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है,आगे की कार्रवाई जारी है
इस घटना के बाद जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल खुद घटना मामले की छानबीन में जुट गए थे.उन्होंने झाझा एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा को निर्देश दिया की सूत्रों से जानकारी प्राप्त करें की आखिर यह हत्या है या आत्महत्या.परिजन एवं ग्रामीण इसे प्यार में आत्महत्या बता रहे थे.जबकि पुलिसिया जांच में शव को देखने के बाद शव पर कई जगह चाकू के निशान देखे जीते थे.जबकि शव की आंखे फूटी हुई थी.झाझा पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई थी.
शुक्रवार 28 मई 2021 को जमुई सदर अस्पताल से दोनो मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो कयास लगाए जा रहे थे उस पर पूर्ण विराम लग गया? क्योंकि यह घटना आत्महत्या का नही बल्कि हत्या का था.जिसे अंजाम लड़की के परिजनों द्वारा दिया गया था.दोनो की हत्या की वजह प्रेम-प्रसंग बना.पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद जमुई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर झाझा एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी चलाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत पेरगाहा निवासी मृतक लड़की गुड़िया कुमारी के पिता तूफानी यादव एवं मृतक लड़का कुंदन कुमार के पिता आशो यादव को गिरफ्तार कर झाझा थाना लेकर आई एवं पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.
पुलिस की पूछताछ में मृतक युवक के पिता आशो यादव,पिता-पतरो यादव,साकिन-पेरगाहा,थाना-झाझा, जिला-जमुई निवासी ने बताया की लड़की के पिता तूफानी यादव,जीवलाल यादव,जगदीश यादव,कुलदीप,उमेश सहित कुल 6 व्यक्ति ने मिलकर प्रेम-प्रसंग की वजह से बीते 12 मार्च 2021 की रात करीब 11 बजे मेरे बेटे कुंदन कुमार को नगटी डेम के समीप जंगल में ले जाकर चाकू गोपकर जान से मार दिया,इसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़के की आंख भी निकाल लिया.वही लड़की जब चीखने चिल्लाने लगी तो पुलिस के डर से उनलोगों ने अपनी बेटी गुड़िया कुमारी को भी जान से मारकर शव को डेम में फेंक दिया.पुलिस लड़की के पिता तूफानी यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है.
बिधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट