चकाई, प्रखंड की पहली महिला उपप्रमुख सह चकाई पंचायत समिति सदस्य अनुष्टा देवी ने अपने कार्यकाल के पुरे पाॅंच वर्ष उपप्रमुख पद पर रहकर पूर्ण करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने राज्य में महिलाओं को भरपूर सम्मान देने का काम किया . नीतीश सरकार की ही देन है कि आज उन्हें उपप्रमुख पद पर रहकर प्रखंड की सेवा करने का मौका मिला.इस दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन पुरी निष्ठा पूर्वक किया. उन्होंने कहा कि चकाई पंचायत की जनता एवं प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्यों को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं जिन्होंने पाॅंच वर्षों तक अपना विश्वास मुझपर जताया.अपने कार्यकाल के दौरान दर्जनों पीसीसी, सड़क, नाला, आहर, चेकडैम निर्माण, सामुदायिक भवन का जिर्णोद्धार करवाया.
इस दौरान तीन महीने तक चकाई प्रखंड के प्रभारी प्रमुख पद पर भी रही.उस दौरान चकाई प्रखंड कार्यालय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवास का जिर्णोद्धार सह सौंदर्यीकरण कार्य प्रखंड कार्यालय में शिविर लगा सैकड़ों योग्य लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास का वितरण किया.इसके अलावा प्रखंड अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का अनुश्रवण एवं प्रखंड स्तरीय विद्यालयों का निरीक्षण समय समय पर करती रही. पंचायत समिति सदन में पंचायतों से ग्राम सभा में ली गई योजनाओं को जो लाया गया उसे पारित की एवं समीक्षा बैठक करती रही. बिहार सरकार द्वारा जिन योजनाओं का संचालन पंचायतों में कराने का निर्देश प्राप्त होता रहा उन सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास हमेशा करती रही.
कोरोना काल में गरीब लोगों के बीच अपने निजी सहयोग से राशन,मास्क और दवाई भी वितरण की.कोरोना महामारी के कारण समय पर पंचायत चुनाव नहीं हो पाया, जिस कारण बिहार सरकार द्वारा अध्यादेश लाकर सभी प्रखंड एवं पंचायत प्रतिनिधियों का सेवा विस्तार परामर्शी सदस्य के रूप में किया गया.उसके लिए बिहार सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं.
विकास कुमार लहरी की रिपोर्ट