सोनो थाना अंतर्गत बटिया बाजार स्थित झुमराज बाबा मंदिर परिसर में सोमबार को काफी संख्या में श्राद्वालू पहूँचे. लॉक डाउन की जमकर खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई . जब पूरे इलाके में खबर फैली तब पुलिस प्रशासन आज बुधवार को हरकत में आई . बुधवार की अहले सुबह झुमराज बाबा मंदिर परिसर सोनो थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम, अंचला अधिकारी अनिल कुमार चौबे समेत पुलिस बल के जवानों ने मंदिर परिसर में पहुंचकर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए श्राद्वालूओ को खदेड़ कर भगाया
.
इस दौरान अंचलाधिकारी अनिल कुमार चौबे ने कहा कि अभी पूरी तरह से कोरोना समाप्त नही हुआ है। जिला प्रशासन ने सख्त चेतावनी देते हुए आगाह किया कि किसी भी प्रतिष्ठान में किसी भी प्रकार की भीड़ नही होने दे। जब तक सरकार द्वारा अगला आदेश नहीं आ जाता है तब तक सभी प्रकार के धार्मिक प्रतिष्ठान में सार्वजनिक पूजा पाठ करने की मनाही है इसलिए आप सभी से अनुरोध है की भीड़ नही लगाए. वही झुमराज स्थान में पुनः पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है।ताकि संभावित किसी भी तरह की भीड़ पर नियंत्रित किया जा सके.
वही बाबा झुमराज मंदिर स्थल से श्रद्धालुओं को प्रशासन द्वारा खदेड़ने के बाद दूर से आए कुछ श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर से 1 से 5 किलोमीटर दूर जाकर जंगल में बलि देकर पूजा अर्चना की है . वहीं प्रशासन ने हजारों श्रद्धालुओं को वापस भेज दिया. वहां मौजूद पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक जिला प्रशासन के आदेश अनुसार जब तक निर्देश नहीं आएगा तब तक कोई भी व्यक्ति मंदिर परिसर में पूजा अर्चना नहीं करेंगे.योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट