लखीसराय, स्वास्थ्य कर्मियों की कमी झेल रहे सदर अस्पताल को इन दिनों टाउन पीएचसी स्थित एएनएम ट्रेनिंग स्कूल का साथ मिल रहा है. एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षु 35 से अधिक महिला स्वास्थ्य कर्मी सदर अस्पताल में अपनी सेवा मरीजों के इलाज के लिए दे रही है. प्रशिक्षु एएनएम सदर अस्पताल के जनरल वार्ड, एसएनसीयू, इमरजेंसी एवं प्रसव वार्ड सहित दवा काउंटर पर स्वास्थ्य कर्मी की मरीज के इलाज व दवा उपलब्ध कराने में सहयोग कर रही है.
किऊल-झाझा रेलखंड के मननपुर रेलवे स्टेशन के समीप, रेलवे ट्रैक के पास झाड़ी में मिला युवक का शव
एएनएम के सदर अस्पताल में एंट्री होने से अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी काफी हद तक कम हुई है. डीएस डॉ विपिन कुमार ने बताया कि प्रशिक्षु बच्चियों के सहयोग से सदर अस्पताल में उन्हें काफी सहयोग मिल रहा है. ट्रेनिंग स्कूल के प्रशिक्षु छात्रा दो शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक व दो बजे से शाम बजे तक अस्पताल के विभिन्न वार्ड में सेवा दे रहे हैं. जिससे प्रशिक्षु छात्राओं का प्रैक्टिकल भी हो रहा है. साथ ही सदर अस्पताल में तैनात कर्मियों का सहयोग भी हो रहा है.अस्पताल में तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मी को प्रशिक्षु छात्राओं को उनकी जिज्ञासा के अनुकूल प्रशिक्षण देने में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है.
लखीसराय से चाँद किशोर की रिपोर्ट
लखीसराय जिले के गांधी टोला में अपराधियों ने की बम बाजी