जमुई एसडीएम प्रतिभा रानी की अध्यक्षता में शनिवार को जिले के सभी NGO का मीटिंग गूगल मीट पर ऑनलाइन किया गया. जिसमें जिले के सभी NGO ने बारी बारी से अपने किये गए कार्यों के बारे में बताया.परिवार विकास तथा उसके साथी NGO को सुरक्षित दादा दादी नाना नानी अभियान जो पिछले साल नीति आयोग के द्वारा लांच किया गया था उसमें किये गए उत्कृष्ठ कार्य के लिए बहुत बहुत बधाई दिया गया . विदित हो कि कोविड-19 के पहले वेव में सीनियर सिटीजन ही सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे. इस वेव में परिवार विकास तथा उसके साथी NGO ने वालंटियर के द्वारा 28835 सीनियर सिटीजन को मदद पहुँचाई थी.
सुरक्षित हम और सुरक्षित तुम अभियान के बारे में जानकारी पिरामल फाउंडेशन के सौरभ झा के द्वारा दिया गया
सुरक्षित हम और सुरक्षित तुम अभियान नीति आयोग और पिरामल फाउंडेशन के सहयोग सारे आकांक्षी जिले में चलाया जा रहा है. इसमें सभी प्रखंड में एक NGO को जिम्मेवारी दी जाएगी कि वो 100 वालंटियर की मदद से कोरोना रोगी को होम केअर में मदद करें, साथ ही वैक्सीनेशन प्रोसेस का काम तेजी से आगे बढ़ाएं.
जिले के बहुत सारे NGO ने इस अभियान में जुड़ने की हामी भी भर दी है, ताकी आने वाले संभावित कोविड-19 के वेव 3 का असर काफी कम किया जा सके. पिरामल फाउंडेशन के कोर टीम मेंबर जैनेन्द्र पाठक ने बताया कि जिले में एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट कोलिब्रेटीव कमिटी बनेगी जो जिले को आगे चल कर ट्रांसफॉर्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और उस टीम को नीति आयोग के द्वारा सपोर्ट भी किया जाएगा.
इसके साथ में पल्लव जी, डायरेक्टर पिरामल फाउंडेशन और कुमार अभिषेक ने भी अपने बातो को रखते हुए बताया कि इस तरह के मीटिंग अब हमेशा होते रहना चाहिए और समाज को बदलने के लिए NGO एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं .
सभी NGO के लोग इस तरह के मीटिंग कर के काफी उत्साहित थे और वो एसडीएम प्रतिभा रानी के लीडरशिप में कार्य करने को लेकर काफी ऊर्जावान दिखे.इस कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर अरोमा और गांधी फेलो संध्या ने भी पार्टिसिपेट किया.