चकाई/जमुई, प्रखंड में टीकाकरण अभियान को गति देने को लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि चकाई प्रखंड में अपेक्षा के अनुरूप कोरोना टीकाकरण अभियान तेज नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. इसके लिए पूरे प्रखंड में विशेष रुप से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा तथा लोगों को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगामी 24 जून को स्थानीय फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय में इस अभियान को गति देने के लिए जिलाधिकारी डॉ अवनीश कुमार सिंह एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किए हैं.
चिराग समर्थकों ने फूंका सांसद पशुपति पारस का पुतला
बैठक में सभी सरकारी कर्मी, विभिन्न समुदाय के धर्मगुरु, पंचायत प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्था से जुड़े लोग, जनजातीय नेता, मांझी हराम, ग्राम प्रधान एवं समाजसेवी लोगों को आमंत्रित किया गया है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया कि बैठक में शामिल धर्म गुरुओं से यह अपील किया जाएगा कि वे अपने समुदाय के लोगों को टीकाकरण के लिए जागरुक कर उन्हें टीका दिलाएं. बीडीओ ने बताया कि कोरोना टीकाकरण से किसी को भी कोई दिक्कत नहीं है. बैठक में केयर इंडिया के जिला कोऑर्डिनेटर संजय कुमार सिंह, प्रखंड कोऑर्डिनेटर अजय कुमार, रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ सुशील कुमार, केयर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर मोहम्मद अजहर, प्रदान संस्था के अनुपम कुमार, सुबोध कुमार, रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक उपेंद्र चौधरी, बीपीआरओ बबुआ पासवान,लिपिक सूरज कुमार आदि मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट