चकाई/जमुई, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लंबे समय से कार्यरत एक दर्जन से ज्यादा आवास सहायकों का तबादला एक पंचायत से दूसरे पंचायत कर दिया गया है. बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में गति लाने को लेकर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर यह तबादला किया गया है.उन्होंने बताया कि आवास सहायक सुष्मिता केसरी को माधोपुर एवं परॉची , मुकेश हरिजन को रामचंद्रडीह एवं चंद्रमंडी , जिसान अख्तर को दुलमपुर एवं नावाडीह सीलफ्री, उत्तम कुमार दास को बोगी एवं चकाई, उमाशंकर शाह को चौपला, गोविंद राज पंडित को पोजहा, गंगाधर साहू को नोवाडीह ,संजीव कुमार प्रथम को गजही , सच्चिदानंद वर्मा को पेटरपहाड़ी ,संजीत कुमार को कल्याणपुर एवं बांमदह, संजीव कुमार द्वितीय को ठारी , आशीष कुमार सिन्हा को बरमोरिया एवं सरोंन ,विजय कुमार यादव को कियाजोड़ी एवं फरियाताडीह, रणधीर कुमार को घुटवे, पवन कुमार पासवान को रामसिंहडीह एवं राकेश कुमार को डाढवा पंचायत में तबादला किया गया है.
चिराग समर्थकों ने फूंका सांसद पशुपति पारस का पुतला
उन्होंने बताया कि कम समय में लक्ष्य की प्राप्ति हेतु वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यह स्थानांतरण किया गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में कार्यालय से पत्र जारी कर दिया गया है और सभी आवास सहायकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने संबंधित पंचायत में तत्काल प्रभाव से आदान-प्रदान कर कार्यालय को सूचित करें.इस संबंध में सूचना सभी आवास सहायकों लेखा सहायकों कार्यपालक सहायकों एवं उप विकास आयुक्त को पत्र के माध्यम से भेज दी गई है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट