चंद्रमंडीह पुलिस ने वाहन जांच के दौरान माधोपुर पार्क के समीप से दो पियक्कड़ को किया गिरफ्तार
चंद्रमंडीह/जमुई,जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल के निर्देश पर जिले में अवैध शराब एवं शराबियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में चंद्रमंडीह पुलिस ने वाहन जांच के दौरान लखीसराय नगर पार्षद का बोर्ड लगा स्कोर्पियो पर सवार दो पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है.जबकि लखीसराय नगर परिषद वार्ड नम्बर-29 का “पार्षद” लिखा स्कोर्पियो जब्त किया है.
जानकारी के अनुसार चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध झारखंड के देवघर से आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी अभियान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के चकाई-देवघर मुख्य मार्ग स्थित माधोपुर इक्को पार्क के समीप पुलिस टीम द्वारा चलाई जा रही थी.इसी बीच पुलिस टीम को देवघर की और से सफेद रंग की स्कोर्पियो संख्या-BR53P-0745 आते दिखाई दिया. पुलिस बल द्वारा वाहनों को रोक कर तलाशी ली गयी तो स्कोर्पियो वाहन के आगे लाल रंग का बोर्ड लगा हुआ था. बोर्ड पर लखीसराय नगर परिषद वार्ड नम्बर-29 का “पार्षद” लिखा हुआ था.
इस दौरान जब वाहन की तलाशी ली जाने लगी तो वाहन पर सवार प्रियरंजन कुमार,पिता-वकील यादव,साकिन-सिंगारपुर,थाना-चानन, जिला-लखीसराय एवं धीरज कुमार,पिता-नरेश राम,साकिन-पतम्बर,थाना-सिकंदरा को नशे की हालत में पाया गया. उक्त दोनों व्यक्ति पुलिस टीम के साथ उलझने लगा. पुलिस बल द्वारा दोनो को चंद्रमंडीह थाना लाया गया. ततपश्चात झाझा डीएसपी सतीश चंद्र मिश्रा के निर्देश पर दोनों को ब्रेथ एनाइलजर मशीन से जांच किया गया. जिसमें दोनों की पुष्टि शराब के नशे में हुई. ततपश्चात चकाई रेफरल अस्पताल में मेडिकल जांच करने के बाद चंद्रमंडीह थाना में बिहार मध निषेध एवं संशोधित उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत कांड संख्या-98/21,दिनाक 22.06.21 धारा-37/(बी)/37(c) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.गिरफ्तारी टीम में चंद्रमंडीह थाना के सब इंस्पेक्टर सोमरा मुंडा एवं नंदकिशोर शर्मा एवं बीएमपी जवान शामिल थे.
बिधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट