सोनो, सोमवार की रात्रि को थाना क्षेत्र के पैरा मटिहाना पंचायत के औरैया गांव के एक युवक की झारखंड के बेंगाबाद में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान औरैया निवासी केदार यादव के 35 वर्षीय बेटे पंकज कुमार यादव के रूप में हुई है. मृतक युवक पेशे से ड्राइवर था और अपने खुद का ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. सोमवार की रात्रि को पंकज अपने ट्रक पर धान लेकर झारखंड के चतरो से बंगाल के वर्धमान जा रहा था. तभी झारखंड के गिरिडीह जिले के बेंगाबाद में उसकी ट्रक एक दूसरे ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में पंकज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मंगलवार को मृतक का शव औरैया पहुंचते परिजनों में कोहराम मच गया. सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मृतक के घर पर जमा हो गए. सभी परिजनों को सांत्वना दे रहे थे.परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.बता दें कि मृतक, परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
ट्रक दुर्घटना में हुई ट्रक के ड्राइवर की मौत
