जमुई डीएम ने कहा चकाई में स्टेडियम एवं पुस्तकालय का होगा निर्माण
चकाई/जमुई-चकाई प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में नव निर्मित बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार द्वारा गुरुवार को किया गया.इस मौके पर जमुई डीएम के अलावे एसडीओ प्रतिभा रानी,डीसीएलआर कुमार सिद्धार्थ,लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,प्रखंड प्रमुख हेमा देवी,चकाई बीडीओ सुनील कुमार चाँद,सीओ अजित झा इत्यादि द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
अनावरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जमुई डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि आज हमें इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है.बाबा साहेब ने अपने जीवन के शुरुआती क्षणों में काफी संघर्ष करते हुए केवल देश में ही नही विदेशों में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त की.उन्होंने दो-दो बार पीएचडी की.उन्होंने आगे बताया कि आज 130 वर्ष पहले कितनी गरीबी और अशिक्षा थी.मगर उन्होंने पीछे मुड़कर नही देखा.आज जो संविधान में शोषित,बंचित वर्ग को जो आरक्षण,समानता,वोट डालने का समान अधिकार मिला है वो उन्ही की देन है.बाबा साहब का उनका नारा था शिक्षित बनो,संघर्ष करो और आगे बढ़ो.आज इसी के कारण उपेक्षित वर्ग के लोगों की स्थिति में काफी बदलाव हुआ है.वैसे लोग आज भी उन्हें गरीबों का मसीहा मानते हैं और बाबा साहेब हैं भी.ऐसे महापुरुष को नमन.वहीं डीएम ने चकाई के लोगों के अनुरोध पर चकाई में एक स्टेडियम,मिनी स्टेडियम एवं एक पुस्तकालय निर्माण कराने की घोषणा की.इस मौके पर डीएम ने संविधान की प्रस्तावना का संकल्प लेकर उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाया.
वहीं अनुमंडलाधिकारी प्रतिभा रानी ने कहा कि बाबा साहेब हम सभी के आदर्श हैं.उन्होंने समाज को एक नई दिशा दिखाई है.उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए उनके आदर्श और अच्छी सीख को हमें आत्मसात करना चाहिए.उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर ने आज से सौ वर्ष पूर्व गरीब,अनपढ़ औऱ शोषितों के बीच शिक्षा का अलख जगाकर उन्हें शिक्षित बनने के लिए प्रेरित किया जिस कारण आज इस बंचित वर्ग के केवल पुरुष ही नही महिलाएं भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज और देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई.उनके अलावे और कई वक्ताओं ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया.डीएम ने कहा में अपने कार्यकाल में जहाँ भी रहा बाबा साहब के लिए कुछ ना कुछ करता रहा.आज मुझे इस कार्यक्रम में आना काफी खुशी दे रही है.
अनावरण कार्यक्रम के पूर्व जमुई जिलाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी, डीसीएलआर , प्रमुख आदि को बीडीओ,सीओ सहित अन्य प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया. इसके उपरांत जिलाधिकारी के नेतृत्व में तमाम अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों ने मौके पर संविधान की शपथ को दोहराया तथा अपनी आस्था ब्यक्त की.
इस मौके पर बीडीओ सुनील कुमार चांद,सीओ अजित कुमार झा,पीओ बिनोद कुमार,प्रमुख हेमा देवी,रजिस्टार नवलेश रजक,चकाई पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी,चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष बृज भूषण सिंह,चकाई थाना के एएसआई जोगेंद्र यादव,राजद नेता रामेश्वर यादव,लोजपा नेता प्रसादी पासवान,भुनेश्वर पासवान,बसपा नेता पौलुस हेम्ब्रम,मुखिया कार्तिक पासवान,बिंदेश्वरी वर्मा,बबलू रावत,कांग्रेस दास,बालेश्वर दास, नकुल यादव,मोती पासवान,दिनेश पासवान,राजकुमार दास,कुलदीप दास सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
बिधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट