भागने के क्रम में एक पक्ष के लोगों का मोबाइल बाइक सहित अन्य सामान छूटा
चकाई/जमुई, चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के कोराने गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में 8 लोग घायल हो गए. घायल एक पक्ष के श्यामानंद पांडे ने बताया कि उन लोगों का जसीडीह थाना क्षेत्र के सिंहजोरी गांव के कुछ लोगों से कई सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी क्रम में गुरुवार को सिंहजोर के मंटू राय ,राजेश राय सहित एक दर्जन से अधिक लोग उनके कोराने स्थित घर पर पहुंचे तथा गाली गलौज और धक्का-मुक्की शुरू कर दी. उन लोगों द्वारा विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट करना प्रारंभ कर दिया.सभी के हाथ में लाठी डंडा और लोहे का रड था.
सभी लोग मारपीट करने की नियत से आए थे.इस दौरान उन लोगों ने श्यामानंद पांडे, विनोद पांडे ,दिलीप पांडे ,अभिषेक पांडे ,अभिजीत पांडे एवं शांति देवी को मारपीट कर घायल कर दिया . घायलों में श्यामानंद पांडे की स्थिति गंभीर बनी हुई है.वही मंटू राय पक्ष के भी कुछ लोग आंशिक रूप से घायल हुए हैं.इधर दोनों पक्षों में मारपीट की घटना के बाद बड़ी संख्या में गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो मंटू राय पक्ष के लोग वहां से भाग खड़े हुए. भागने के क्रम में उन लोगों का एक ग्लैमर बाइक, चप्पल ,मास्क, कागजात ,चश्मा सहित अन्य जरूरी कागजात गांव में ही छूट गया.
इधर घटना के बाद श्यामानंद पांडे पक्ष के सभी घायल लोगों को इलाज के लिए चकाई अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां प्रारंभिक इलाज के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.जहां सभी का इलाज कराया जा रहा है.थाना अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. अभी किसी भी पक्ष की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.फिर भी मामले पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट