गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत में एक कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद में अपने पिता को पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. यह घटना थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले कैराकादो मुसहरी टोला की है.
बताया जाता है की देर रात को गांव के मेहंदी मांझी और उसकी पत्नी नुनततिया देवी अपने घर में सोए हुए थे, उसी दौरान उनके बेटे ईसर मांझी के बीच बाइक घर के अंदर करने को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई और ईसर मांझी अपने पिता की पिटाई करने लग नुनततिया देवी अपने पति को पीटता देखकर बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन बेटा ईश्वर मांझी ने माँ के साथ भी मारपीट करने लगा. माँ किसी तरह जान बचाकर भाग गयी. उसके बाद बेटे ने अपने पिता को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला.
इस बीच मां को भी हल्की चोटें आई. इस मारपीट के दौरान नुनततिया देवी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना गिद्धौर थाना को दे दी. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआई विनोद राय, एएसआई नित्यानंद सिंह पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाला कलयुगी बेटे ईश्वर माँझी को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान मृतक की पत्नी ने बताया कि घर मे मामूली विवाद के चलते ही बेटा ने अपने पिता को पीट-पीटकर मार डाला.वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
उक्त मामले को लेकर थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जमूई से सोनु कुमार की रिपोर्ट