चकाई/जमुई, अपाचे बाइक और पचास हजार रुपया नहीं देने पर दहेज लोभीयों ने एक विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना चकाई थाना क्षेत्र के गजही पंचायत अंतर्गत सोने गांव की है. जहां गुरुवार की रात्रि दहेजलोभियों ने एक विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी और लाश को घर में ही छोड़कर फरार हो गए. इस संबंध में मृतका के पिता एवं गिरिडीह जिले के देवरी थाना अंतर्गत भलुआही गांव निवासी कपिलदेव महतो ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बेटी दीपमाला की शादी सोने गांव निवासी स्वर्गीय शिव नारायण महतो के पुत्र रंजीत वर्मा के साथ की थी. शादी के समय चार लाख रुपया नगद सहित अन्य सामान उपहार के रूप में दिया था.
शादी के कुछ माह तक ठीक ठाक चला लेकिन पिछले चार-पांच माह से दामाद रंजीत वर्मा द्वारा पचास हजार रुपया और अपाचे बाइक की मांग की जाने लगी थी. इसको लेकर मेरी पुत्री को प्रताड़ित भी किया जा रहा था.मैंने भी जब अपने दामाद से बात की तो उसने इन मांगों को जल्द पूर्ण करने को कहा था. मैंने उस वक्त कहा था कि जो भी संभव होगा करेंगे. लेकिन लॉकडाउन के कारण नहीं कर पाए. इसी बीच गुरुवार की रात दामाद सहित अन्य घर वालों ने पीट-पीटकर मेरी पुत्री की हत्या कर दी और शव को घर में ही छोड़कर फरार हो गए.पिटाई के दौरान मेरी पुत्री ने अपने बहनों को फोन करके भी इस घटना की जानकारी दी थी.
इधर इस संबंध में मृतका के पिता ने चकाई थाना में दामाद रंजीत वर्मा, मोती महतो, मालवा देवी, राकेश महतो, दशरथ महतो सहित अन्य लोगों को हत्या का अभियुक्त बनाते हुए थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इधर घटना की सूचना पाकर चकाई पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.शव पर मारपीट के भी निशान पाए गए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट