चकाई/जमुई,कोरोना टीकाकरण अभियान में गति प्रदान करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. इसको लेकर शनिवार को चकाई रेफ़रल अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस जागरूकता टीकाकरण अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. रेफरल अस्पताल प्रभारी उपेंद्र कुमार चौधरी और प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सुनील प्रसाद व डॉ तार्रुननुम प्रवीण द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
इस अवसर पर अस्पताल के प्रबंधक उपेंद्र चौधरी ने बताया कि जागरूकता रथ प्रखंड के दुलमपुर, सरौन, दुलमपुर, बिचकोडबा, चकाई बाजार,माधोपुर, वासुकीटांड़, नावाडीह सिलफरी होते हुए लाहाबन तक वैक्सीनेशन लेने के लिए आम ग्रामीणों को जागरूक करेगा. जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि टीकाकरण ही कोरोना वायरस से बचाव का ही एक बेहतर उपाय है.
उन्होंने बताया कि पूरे प्रखंड को दो भागों में बांट कर दो जागरूकता रथ को आज रवाना किया गया है. जो प्रखंड के सुदूर पंचायतों से लेकर ग्रामीण इलाकों में लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करेगा साथ ही टीकाकरण के संबंध में मन में फैली भ्रांतियों को दूर करने का काम करेगा. इस अवसर पर रेफरल प्रभारी डॉ सुशील कुमार, एनएम सरिता कुमारी, फार्मासिस्ट विनय कुमार चौधरी, डाटा ऑपरेटर भावेश कुमार, फैमिली प्लैनिंग वर्कर अमित कुमार, राकेश कुमार, दिलीप मेहतर सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट