चकाई/जमुई, भाकपा माले के द्वारा आहुत राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत माले कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए जुलूस के शक्ल में चकाई अंचल कार्यालय पहुंचे एवं अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि कोरोना महामारी से मृत लोगों के परिजनों को आज तक किसी भी जिला में आज मुआवजा देने की शुरुआत नहीं की गयी है. सरकार की और से सिर्फ हवा-हवाई बातें की जा रही है. वहीं सरकार कोरोना महामारी से मृत लोगों के आंकड़े को सार्वजनिक नहीं करना चाहती है.
आदिवासी किसान नेता कामरेड कालू मरांडी ने कहा कि देश के कोरोना महामारी से मौत सरकार के लापरवाही के वजह से हुई है. त्पश्चात चार सूत्रीय मांग पत्र अंचल कार्यालय सौंपा गया जिसमे कोरोना महामारी से मृत लोगों के परिजनों को सरकार द्वारा घोषित चार लाख रुपये मुआवजा देने की गारंटी किया जाय. वैसे व्यक्ति जिनका कोरोना महामारी के दौरान मौत अस्पताल नहीं पहुँच पाये, अस्पताल में भर्ती नहीं लिये जाने, एवं सरकार की और से कोई चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं होने से हुई है उन्हें भी कोविड-19के कारण मृत माना जाय एवं मृत व्यक्ति के परिजनों को चार लाख मुआवजा दिया जाय.
कोरोना से हुए मौत के आंकड़े को सार्वजनिक किया जाय.
सभी गांव में कैम्प लगाकर कोविड का टीका निशुल्क दिया जाय.मौके पर मोहम्मद सलीम अंसारी, शिवन राय, सीताराम यादव, राधे साह, खूबलाल राणा, छोटन मरांडी, बिनोद हांसदा, नुनका मुर्मू, रुपन साह, फूचन टूडू, धनेशवर यादव आदि मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट