विधान पार्षद ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
चकाई/जमुई,विधान पार्षद सह जदयू नेता संजय प्रसाद ने शुक्रवार को चकाई प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में विधान पार्षद मद से कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया.उन्होंने अपने विधान पार्षद निधि कोष से एक करोड़ 27 लाख से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया.
उन्होंने प्रखंड के घाघरा में आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण कार्य , ठाडी उत्क्रमित उच्च विद्यालय खेल मैदान का समतलीकरण एवं विकास का शिलान्यास, घुटवे ठाड़ी में काली मंदिर के समीप पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं चौफला में छाता मांझी टोला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया. इसके साथ ही उन्होंने पेटरपहाडी पंचायत के बालागोजी में नवनिर्मित पीसीसी सड़क निर्माण कार्य तथा कियाजोरी के राजू यादव घर के समीप पक्की सड़क सह पीसीसी निर्माण कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपने कार्य क्षेत्र में विकास कार्य करना ही उनका पहला लक्ष्य है। इसी उद्देश्य के तहत उन्होंने करोड़ों रुपए की लागत से आज शिलान्यास एवं उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी वे कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. विधान पार्षद ने कहा कि उनका कार्य क्षेत्र चार सुदूरवर्ती जिलों तक आता है. फिर भी उन्होंने समय निकालकर लगातार लोगों की समस्याओं से अवगत होकर उसके समाधान के लिए प्रयासरत रहते हैं. इसके साथ ही विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना भी उनका पहला लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि चकाई की जनता ने जो विधानसभा चुनाव में समर्थन और सहयोग दिया है उसका आजीवन कर्ज नहीं उतार पाएंगे.
इस अवसर पर योजना विकास विभाग जमुई के एसडीओ जमील अहमद, जूनियर इंजीनियर विकास कुमार , जदयू प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी वर्मा, प्रो शंभू यादव, निरंजन राय, बालेश्वर दास, पूर्व मुखिया प्रसादी पासवान , पूर्व प्रमुख प्रमिला देवी, भाजपा नेता राजेश पांडेय , दिवाकर चौधरी, नीरज नगीना, सुनील चौधरी , नकुल यादव ,भगवान राय, अनिल राय , लक्ष्मण रजक , दिलीप राय आदि मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट