सिकन्दरा/जमूई, जदयू के मुख्य जिला प्रवक्ता सुभाष चंद्र बोस उर्फ सुभाष पासवान ने प्रेस बयान जारी करते हुए जमुई के सांसद श्री चिराग पासवान पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने चिराग के आज आशीर्वाद यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि जमुई से चिराग पासवान का आशिर्वाद यात्रा नही विदाई यात्रा है. उन्होंने कहा जमुई खासकर उनका लोकसभा था. जमुई की जनता अब उन्हें समझ चुका उनके आशिर्वाद नही दे रही है इसलिए सभा नहीं कर रहे है.
लोग अब समझ गए की सिर्फ हवा हवाई नेता बनके रह गए है.
जमुई की जनता अब चिराग पासवान के आशीर्वाद यात्रा को जमुई से विदाई यात्रा समझ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि चिराग पासवान से जमुई की जनता का मोहभंग हो गया. आशीर्वाद यात्रा का जमुई में कोई असर नहीं दिखा. जो भीड़ जमा किया गया था वह भाड़े का भीड़ था. जमुई लोकसभा की जनता पिछले 7 वर्षो से देख रही है. जो वादा किए बिल्कुल वो योजना पूरा नहीं हो सका. जमुई की जनता ने विकास के लिए रिकॉर्ड मत से जीता कर संसद भेजे थे.लेकिन अपने निजी स्वार्थ के लिए न घर के रहे ना घाट के.आने वाला वक्त में जमुई लोकसभा की जनता चिराग पासवान से हिसाब मांगेगी. आशीर्वाद तो जमुई की जनता ने 2019 में ही दे चुके है अब जमुई की जनता द्वारा विदाई दी जाएगी.
वहीं सुभाष पासवान ने तंज कसते हुए कहा कि जमुई के चिराग पासवान को बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने जमुई की जनता से कहा था कि इन्हे अपना आशीर्वाद दीजिए तो 2019 में जमुई की जनता ने चिराग को आशीर्वाद दिया. अब बीच में आशीर्वाद मांगने चले आए है फिर से तो जमुई की जनता पूछ रही उनसे की नीतीश कुमार ने जो आपको आशीर्वाद हमलोगों से दिलाया था उसका क्या ? फिर बिना नीतीश कुमार के आप जमुई आशीर्वाद मांगने अगये इसलिए बिना नीतीश कुमार के आपको आशीर्वाद नहीं विदाई की शुभकामना देते है. जमूई की जनता सब कुछ समझ चुका है. इस बार आपको जमूई से विदाई समाराहों तय है.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट