सोनो प्रखंड के अंतर्गत कैशोफरका पंचायत के सहरफरका गांव में शुक्रवार की शाम में दो पक्षों की बीच में हुई गोलीबारी से मोहम्मद शहाबुद्दीन कि हुई मौत, इसकी जानकारी मिलते ही चकाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद विधायिका श्री मती सावित्री देवी व युवा राजद नेता विजय शंकर यादव ने रविवार को मृतका के घर पहुंच कर परिजनों को संतावना दिया. पूर्व विधायक का को देखते ही मृतका की पत्नी नुरेश खातून ने फफक फफक कर रोने लगी पूर्व विधायक ने उसे गले लगा कर संताबना देते हुए कहां की पुलिस कार्रवाई में लगी हुई हैं, पुलिस के द्वारा जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पूर्व विधायका ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मोहम्मद समसुद्दीन की गोली लगने से उनकी मौत हो जाने से पूरे गांव में दहशत बनी हुई है.उन्होंने मृतक के परिजनों के साथ साथ पूरे गांव के ग्रामीणों को सांत्वना देते हुए भरोसा भी दिलाया उच्च पदाधिकारी के द्वारा इसकी सच्चाई जांच की जाएगी और दोषियों लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना में दो व्यक्ति घायल अवस्था में है जो कि पटना में इलाज चल रही है घायल व्यक्ति का नाम संतोष कुमार सिंह और राजेश सिंह है जो कि उस इलाके के संतोष सिंह को दबंग रुप में जाना जाता है.इससे घरवालों के साथ साथ पूरे ग्रामवासी दहशत में है इसको लेकर पूर्व विधायक का सावित्री देवी ने कहा है कि संतोष सिंह को एक राजनेता का संरक्षण मिला हुआ है.हम जब तक 5 साल रहे तब तक पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोग अमन चैन से रहें जबकि अभी विधानसभा चुनाव हुए मात्र 9-10 महीना ही हुआ है क्षेत्र में मर्डर ही मर्डर हो रहा है पहले इस तरह की घटना बहुत कम ही घटती थी.इस मौके पर उपस्थित राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद रियासत, मोहम्मद असलम, मोहम्मद फुर्सत अली, मोहम्मद शिव तुल्लीद, दशरथ यादव बलराम मंडल, निरपत साहब, बंगाली यादव सेवक यादव समेत दर्जनों राजद के कार्यकर्ताओं मौके पर उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट