सिकंदरा, ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल राँची से सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन(सीबीएसई) 12 वीं में कॉमर्स संकाय में सिकन्दरा बाजार निवासी जाने माने इलेक्ट्रॉनिक मेकैनिक मिथलेश कुमार विशवकर्मा की पुत्री अनिशा ने 99% प्रतिशत अंक लाकर स्कूल ही नही बल्कि सिटी टॉपर बन जिले को गौरवान्वित कर दिया है. अनिशा स्कूल के होस्टल में रह कर रोजाना घंटो तक पढ़ाई कर सफलता अर्जित की है.
कोरोना महामारी के कारण होस्टल बंद रहा फिर भी अनिशा ने ऑनलाइन पढ़ाई करती रही. बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहीं अनिशा की इस उपलब्धि को लेकर परिवार वालों को पहले से ही भरोसा था. अनिशा ने बताया कि मेरे पिता एक मैकेनिक है एवं माता गृहणी है.उन्होंने कहा कि उनके पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नही रहने के बाबजूद भी उनके पढ़ाई में कोई रुकावट नही आने दिए. अनिशा अपनी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर 10 वीं तक की शिक्षा दीक्षा सिकंदरा एवं पावापुरी से पूरी की है.अनिशा का 10 वीं की प्री बोर्ड परीक्षा में भी 94.60 प्रतिशत अंक लाकर सफलता हासिल की थी.
अनिशा ने बताया कि,वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन को देती है.साथ ही अनिशा ने बताया कि वह आगे सिविल सर्विसेस की तैयारी कर देश की सेवा करना चाहती है. कॉमर्स अनिशा का पसंदीदा विषय है. अनिशा की इस सफलता पर उनके पिता मिथिलेश विशवकर्मा,के साथ सिकंदरा के कई लोगो ने बधाई दी.साथ ही सिकंदरा निवाशी राजकुमार केशरी के पुत्री रश्मि केशरी भी कॉमर्स संकाय में 98.20 प्रतिशत ला कर सिटी टॉपर में अपना नाम अंकित किया.दोनों बेटियाँ ने झारखंड राज्य में अपना परचम लहरा कर जिले सहित राज्य का मान बढ़ाया.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट