सिकंदरा, शनिवार को सिकंदरा प्रखंड के लछुआड़ स्थित महावीर हॉस्पिटल के प्रांगण में 75 जरूरतमंद परिवार के बीच छाता का वितरण किया गया. चरम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जी की तीन-तीन कल्याणाको की पावन भूमि क्षत्रिय कुंड लछुआड़ में परम पूज्य आचार्य भागवत श्रीमद् विजय नित्यानंद सुरेश्वर जी महाराज की सत्यप्रेरणा व शुभ आशीर्वाद से निर्मित श्री आत्म वल्लभ जन कल्याण ट्रस्ट कोलकाता द्वारा संचालित भगवान महावीर हॉस्पिटल के सौजन्य से समय-समय पर जरूरतमंदों के बीच अनेकों प्रकार की जरूरत मंद सामग्री का वितरण किया जाता है.
जिसको लेकर 75 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में महावीर हॉस्पिटल के प्रांगण में 75 जरूरतमंदों परिवार के बीच बरसात और धूप से बचने के लिए छाता का वितरण किया गया. जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के प्रबंधक अनिल कुमार पाठक ने बताया कि इस आयोजन में कोलकाता से आकर ट्रस्टी मुल्तान चंद्र सुराणा, महेंद्र कुमार डागा, विनीत दूगड़ के अलावा भगवान महावीर हॉस्पिटल के सक्रिय कार्यकर्ताओं में चिमनलाल बोथरा, भविन पटेल, संदीप बंगाणी, मनीष शाह, पुनीत डागा, आनंद बंगाणी, दर्शन शाह व अक्षय कांकरिया ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया. लछुआड़ के प्रबुद्ध नागरिक बलराम कुमार सिन्हा, नागेश्वर सिन्हा, अनिल कुमार राय, रमेश प्रसाद सिंह, मुखिया शक्तिधर मिश्र आदि दर्जनों लोग इस नेक कार्य में मौजूद थे.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट