सोनो प्रखंड के अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम मध्य विद्यालय बटिया बाजार में शिक्षा समिति का गठन कर सचिव का चुनाव किया गया. शनिवार को स्कूल प्रांगण में सर्वप्रथम 8 महिला सदस्य का चुनाव किया गया. सामान्य कोटि से दो महिला पिछड़ा कोटि से दो महिला अत्यंत पिछड़ा को कोटि से दो महिला अनुसूचित जाति से दो महिला शामिल हैं.
चयनित आठ महिलाओं के द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव पद के लिए पिछड़ा कोटि से रेणू बरनवाल पति निलेश बरनवाल को सर्वसम्मति से सचिव पद का चुनाव किया गया. चुनाव की प्रक्रिया पर्यवेक्षक संकुल समन्वयक सह अध्यक्ष टुनटुन कुमार रजक, विद्यालय प्रधानाध्यापक दामोदर यादव, वरीय शिक्षक अनवर अली के द्वारा नियुक्त कर भेजे गए संकुल समन्वयक सह अध्यक्ष टुनटुन कुमार रजक के समक्ष सचिव चुनाव पूरा किया गया.
इस मौके पर उपस्थित शिक्षक अरुण बरनवाल, शिक्षिका श्रीमती नीतू कुमारी, कुमारी प्रेमलता, पोषक क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के माताओं रेनू वर्णवाल, बॉबी भारती, चमेली देवी, सविता देवी, सुषमा देवी, सरिता सोरेन, गीतांजलि देवी, रामा देवी, का चयन विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य के रूप में किया गया, इस मौके पर उपस्थित वार्ड सदस्य विनोद सोरेन, राजकुमार सिंह, उमाकांत पांडे, सुधीर बरनवाल, गुलटेन पासवान, गुलशन कुमार, लल्लन बरनवाल, पूर्व वार्ड सदस्य श्रीमती रेखा देवी समेत प्रबुद्ध लोग मोजूद थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट