सिकंदरा थाना परिसर में सोमवार को मुहर्रम को ले कर डीएसपी डॉ राकेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक अयोजित किया गया. बैठक में सभी से शांतिपूर्ण से मोहर्रम मानने की अपील की. वही बैठक में लोगो को संबोधित करते हुए सीओ कृष्ण कुमार सौरव ने कहा कि इस वर्ष भी ताजिया जुलूस पर विराम रखने के सख्त निर्देश है. जुलूस नहीं निकालने की सख्त हिदायत देते हुए सीओ ने बताया कि सभी लोगो अपनी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करें.
वहीं बैठक में मौजूद थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा ने ताजियादारों से ताजिया जुलूस नहीं निकालने तथा विधि व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक नमाज नहीं होगी. भीड़ इकट्ठा न हो, इसका पूरा ख्याल रखना है. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि इस बार मुहर्रम में शांति से कोरोना गाइडलाइंस को देखते हुए मनाने की एवं प्रशासन को सहयोग करने की अपील किए.
बैठक में अंचल निरीक्षक नीरज कुमार अंजुम बेग,सुरेन्द्र पंडित,मनोज सिंह,परामर्श समिति अध्यक्ष नेरू खान, छोटेलाल चौधरी, मुन्नी गुप्ता,चुन्नी यादव, ओमकार वर्णवाल, डॉ सुलतान अहमद,टुनटुन सोनार,मनोज दास,मो मुस्ताक,मो शहजादा, मो इलयास खान,मो समीम उद्दीन,मो मानिर उद्दीन आदि लोग मौजूद थे.
प्रवीण कुमार दुबे की रिर्पोट