सिकंदरा,जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड में प्रसिद्ध मां नेतुला मंदिर स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिभा रानी उपस्थित हुए. बताया जाता है कि कुमार गांव में प्रसिद्ध मां नेतुला मंदिर का दूर-दूर तक ख्याति प्राप्त है. काफी भव्य एवं आकर्षक मंदिर में चार चांद लगाने के लिए भवन प्रमंडल जमुई के द्वारा तालाब के सीढ़ी पर चेकर टाइल्स का अधिष्ठापन, मेन गेट का निर्माण एवं पूरब दक्षिण तरफ चारदीवारी कार्य का कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल जमुई के द्वारा विधिवत तरीके से जिला अधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं एसडीओ प्रतिभा रानी के द्वारा शिलान्यास किया गया.
तालाब का सौंदर्यीकरण को लेकर शिलान्यास का कार्य डीएम ने नारियल फोड़कर किया. जिसके उपरांत डीएम ने जिला के कई पदाधिकारी एवं प्रखंड पदाधिकारियों के साथ माता के दरबार में पूजा अर्चना किए. इस दौरान मंदिर कमेटी के सचिव कृष्णनंदन सिंह, अध्यक्ष हरदेव सिंह से मिलकर डीएम ने कहा कि मंदिर के आसपास के स्थान एवं तालाब आदि को आकर्षित तथा सुंदर बनाने का आश्वासन दिया. इस दौरान डीएम ने मंदिर को और भी विकसित करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सही व्यवस्था देने को लेकर उचित संसाधनों को भी जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही. डीएम ने सिकंदरा अंचलाधिकारी को सरकारी जमीन चिन्हित कर उसमें मंदिर के लिए धर्मशाला सहित उपयोगी संसाधनों को बनवाने का निर्देश दिया.
खासकर नवरात्रा में होने वाले विशेष आरती को लाइव प्रसारण करने की बात कही. डीएम ने मंदिर में आकर्षक लाइव आरती प्रबंध करने एवं मंदिर के विकास के लिए अपने सक्षम अनुसार योगदान देने का बात कही. शिलान्यास के दौरान सिकंदरा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार सौरभ, थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा, मंदिर समिति के अध्यक्ष हरदेव सिंह, मुखिया संजीव, सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट