झाझा, शनिवार को झाझा थाना मे भूमि विवाद के निपटारे को लेकर थानाध्यक्ष की अध्यक्षता मे जनता दरबार का आयोजन किया गया. मौके पर अंचलाधिकारी श्रीनिवास , अंचलकर्मी रामानंद दास , मृत्युजंय मिश्रा मौजूद रहे. जनता दरबार मे अलग अलग क्षेत्रो से लोगो ने पहुॅचकर अपनी जमीन से संबंधित समस्याओ को लेकर आवेदन दिया.
जनता दरबार मे पहुॅचे मघुआ गांव कें अम्वेदकी पासवान ने ने अपनी जमीन पर खेती करने से बंगाली पासवान के द्वारा रोका जा रहा है जिस पर अंचलकमी ने नापी कराने को कहा. इसके अलावे अन्य जगहो से आये लोगो ने अपनी अपनी जमीन से संबंधित समस्याओ को लेकर आवेदन दिया.
अंचलकर्मी ने बताया कि कई लोगो के आवेदन मे सिर्फ एक पक्ष के लोग ही उपस्थित हुये. इसलिये अगले जनता दरबार मे दोनो पक्षो को उपस्थित होने के लिये कहा गया. वही अंचलाधिकारी श्रीनिवास ने बताया कि जनता दरबार में पांच आवेदन आया है जिसमें तीन आवेदन को निष्पादित किया गया और 2 आवेदन में नोटिस निर्गत किया गया है और पांच आवेदन पहले का था. जिसका आज निष्पादन कर दिया गया. आगे उन्होंने बताया कि जनता दरवार में ज्यादातर जमीन से संबंधित मामले आते हैं.
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट