सोनो चौक के समीप सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छोटी छोटी बहनों ने रक्षाबंधन के अवसर पर चरका पत्थर थाने परिसर में पहुंच कर एसएसबी 16 बटालियन के जवानों के कलाई पर राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र की दीर्घायु की.
विद्यालय के आचार्य द्वारा सीमा सुरक्षा बल एसएसबी कैंप स्थल पहुंचकर जवानों की कलाई में राखी बंधवा कर सभी जवानों को मिठाई खिलाकर एवं आरती उतारकर उनके लंबे जीवन की कामना किया. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सचिव सह प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश महामंत्री रंजीत सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है. श्री सिंह ने कहा कि एक और देश की रक्षा में जहां जवानों अपने घर परिवार मां बहन माता पिता एवं पत्नी बच्चे को छोड़कर हमारी रक्षा एवं सुरक्षा में लगे रहने वाले जवानों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर उनके सुख मय जीवन की कामना करते हैं.
कैंप सहायक कमांडेंट पीके मंडल ने सभी का स्वागत एवं करते हुए विद्यालय परिवार की प्रशंसा किया.इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त शिक्षक कामदेव दूवे, सचिव रणजीत सिंह, सचिव संजीव कुमार दुबे, प्रधानाचार्य रंजीत कुमार मिश्रा, आचार्य सोनी मिश्रा, आचार्य अमित कुमार दुबे, कृष्ण कांत मिश्रा सहित शिशु सरस्वती मंदिर के बच्चे उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट