सिकंदरा, सोमवार की शाम दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पंचायत के सभी नवनिर्वाचित पंचायत सदस्य सहित पूर्व पंचायत सदस्यों को भी बुलाया गया था. बैठक की अध्यक्षता सीओ कृष्ण कुमार सौरभ ने की।बैठक में सर्वप्रथम पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार,सिकंदरा प्रखंड विकास पदाधिकारी मो फिरोज एवं थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने उपस्थित लोगों को कोविड-19 को देखते हुए कई प्रकार के आवश्यक निर्देशों का पालन करने की बात कही.
थानाध्यक्ष ने कहा कि इस बार दशहरे का त्यौहार काफी सादगी के साथ मनाया जाएगा. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. खासकर पूजा पर बैठने एवं पूजा में आने वाले लोगों को मास्क लगाकर आना है और शारीरिक दूरी का पालन करना अतिआवश्यक होगा. वहीं दुर्गा पूजा के दौरान दुकानदार को शख्त हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के आगे दुकान नहीं लगाएंगे और ना ही दुकान के आगे कोई तामझाम करेंगे.
वहीं शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी एवं पंचायत चुनाव को लेकर लगे आचार संहिता का सख्ती से पालन को लेकर पांच से ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठा नहीं होंने की बात कही. प्रतिमा का विसर्जन 15 अक्टूबर कि सुबह 10 बजे तक हर हाल में करना होगा.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट