सिकंदरा, कहने को तो बिहार में शराब बंदी है परंतु बिहार में शराब बंदी नही है शराब की बहार है। इस फोटो में शराब की खाली बोतले दिखाई दे रहा है जोकि सिकंदरा बाजार में चौराहे पर रखा हुआ है। जिससे यह तो साबित हो जाता है , कि सिकंदरा थाना क्षेत्र में भी शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। इस तरह की घटनाओं से प्रतीत होता की शराब माफिया और शराबी खुलेआम शराब बंदी का मखौल उड़ा रहे हैं।
खुलेआम चौराहे पर रखे बोतल को देखकर यही लगता है कि आखिर शराब की बिक्री तो रही ही है, तभी तो शराब की बोतल सिकंदरा के मुख्य चौक पर रखे दिखाई दी है। इतना ही नही जिस जगह यह शराब की बोतल रखी थी, वही पुलिस की चौकी भी है।हालांकि यह किसी मानसिक रूप से विक्षिप्त या असामाजिक सामाजिक व्यक्ति का काम है, परंतु इस प्रकार मुख्य चौक पर शराब की खाली बोतले शासन प्रशासन पर कई सवाल खड़े करते है। यह नजारा लगभग कई घंटों तक रहा जिसके बाद थाना के द्वारा सभी खाली बोतलों को चौक से हटाया गया।
सिकंदरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट।