जमुई, सर्वोच्च शिक्षा सम्मान से जमुई के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसएन झा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सम्मानित करेंगे. डॉक्टर एसएन झा लगातार 15 वर्षों से महादलित बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाने का काम कर रहे हैं. इस सम्मान के लिए डॉक्टर एसएन झा को चुने जाने का क्षण जमुई जिला के लिए गौरवान्वित करने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 11 नवंबर को डॉक्टर एसएन झा को सर्वोच्च शिक्षा सम्मान से सम्मानित करेंगे .
डॉक्टर एसएन झा को सर्वोच्च शिक्षा सम्मान मिलने से जमुई के शिक्षाविदों एवं समाजसेवियों के बीच खुशी का माहौल है। इस मौके पर परवाज़ स्पेशलिटी हॉस्पिटल सोनो के निर्देशक एवं समाजसेवी डॉक्टर एम एस परवाज ने समस्त जमुई वासियों एवं डॉक्टर एसएन झा को ढेर सारी बधाई दिया और दीर्घायु होने की कामना किया. डॉक्टर एम एस परवाज ने कहा कि डॉक्टर एसएन झा जमुई जिला में लगभग 32 सालों से शिक्षा का एक ऐसा माहौल पैदा किए हैं इसके लिए सही मायने में यह सम्मान उन्हें पहले ही देनी चाहिए थी, देर सही मगर सरकार ने यह सम्मान देकर पूरी जमुई जिला की गौरव को बढ़ाया है, फिलहाल 4 वर्षों से मुसहर समाज के बच्चों को पढ़ाने उन्हें आगे बढ़ाने एवं शिक्षा के प्रति अलख जगाने में इनकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है. साहित्य के क्षेत्र में पूरी जमुई जिला में इन्होंने एक अलग जगह बनाया है.
क्षेत्र के सभी बुद्धिजीवी जैसे अरुण देव राय,शिक्षाविद रंजीत सिंह,कामदेव सिंह मास्टर साहब, मासूम साहब एवं जिला के सभी लोग एसएन झा के इस महत्वपूर्ण कार्य को सराहा है और उनको ढेर सारी बधाई दी हैं.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट