नक्सलियों के गढ़ में जमुई एसपी एवं एएसपी ने सम्भाल रखा था मोर्चा
डीएम,डीडीसी,एसडीएम,डीसीएलआर पल-पल की अपडेट लेने के लिए बूथों पर रहे भ्रमण सील
डीडीसी ने चकाई मीडिल स्कूल के बूथ से दो व्यक्ति को पकड़ कर किया थाना में बंद
चकाई/जमुई-जमुई जिला के अति नक्सल प्रभावित चकाई प्रखंड में बुधवार को छठे चरण का पंचायत चुनाव शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया.जमुई जिले में हुए अब तक के 5 चरण में हुए चुनाव के अपेक्षा जहां चकाई का इलाका घोर नक्सल प्रभावित रहने के बावजूद रिकॉर्ड तोड़ मतदान 72 प्रतिशत के साथ पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ.वहीं चकाई प्रखंड में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराना पुलिस प्रशासन के बड़ी चुनौती थी.परन्तु जमुई के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल एवं नक्सल अभियान एएसपी सुधांशू कुमार की सटीक एवं खुफिया रणनीति की वजह से नक्सलियों एवं अपराधियों के मंसूबों को पुलिस प्रशासन द्वारा ध्वस्त करते हुए उग्रवाद प्रभावित चकाई प्रखंड में शांतिपूर्ण एवं रिकॉर्ड तोड़ मतदान सम्पन्न हो गया.
वही पंचायत चुनाव को सफल बनाने में पुलिस,प्रशासनिक पदाधिकारी एवं सुरक्षा बलों ने इसमें अहम भूमिका निभाई.एसपी एवं एएसपी नक्सलियों के गढ़ चकाई प्रखंड के बोंगी एवं बरमोरिया में खुद तैनात रहकर सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराया!
वहीं इस चुनाव में जहां पुरुष मतदाताओं के साथ महिला मतदाताओं ने इस चुनावी पर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.वहीं गांव की सरकार निर्माण कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.इस मौके पर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया तथा वे मतदान प्रारम्भ होने से पहले ही अहले सुबह से लाइन में वोट देने हेतु लग गए.सुबह सात बजे मतदान प्रारम्भ हुआ तब तक वोटरों की लंबी लाइन मतदानकेन्द्र के बाहर लग चुकी थी.वहीं प्रखंड के खास चकाई मतदान केन्द्र संख्या 59 एवं उत्क्रमित मध्यविद्यालय रामचन्द्रडीह बूथ संख्या 45 एवं 47 पर धीमा मतदान होने के कारण मतदाता आक्रोशित हो उठे और मतदान कर्मी पर जल्दी मतदान करने का दवाब बनाया.
इसके अलावे रामचंद्रडीह पंचायत के पड़रिया बूथ पर मतदान के दौरान दो पक्षों में मतदान डालने को लेकर गली गलौज हो गया जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों पक्षों के शरारती तत्वों को खदेड़ दिया.वहीं प्रखंड के तीन चार मतदान केन्द्रों पर ईवीएम मशीन के खराब होने की सूचना मिली थी जिसे अधिकारियों की सक्रियता से तुरंत ठीक कर लिया गया. वहीं डीडीसी आरिफ अहसन द्वारा चकाई बाज़ार के मिडिल स्कूल बूथ संख्या 61 पर दो शरारती तत्वों द्वारा अनाधिकार बूथ में जाने का प्रयास करने के कारण उन्हें गिरप्तार कर चकाई थाने में बंद कर दिया गया.
वहीं इस मौके पर पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर डीएम अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल,डीडीसी आरिफ अहसन,एसपी अभियान सुधांशू कुमार, डीटीओ कुमार अनुज,एसडीएम अभय तिवारी,चकाई इंस्पेक्टर राजीव तिवारी एवं चन्द्रमंडीह थानाध्यक्ष बृज भूषण सिंह एवं अन्य पुलिस तथा प्रशाशनिक पदाधिकारी खुद मौके पर मौजूद रहकर मोर्चा संभाला.वहीं चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर चकाई प्रखंड में भारी संख्या में सीआरपीएफ के कोबरा, चीता, सीआरपीएफ, एसटीएफ बटालियन को लगाया गया था।इसके अलावे पुलिस भी बूथों पर भारी संख्या में मौजूद थी.जिस कारण चुनाव में कही भी कोई अप्रिय घटना नही घटी.
वहीं सभी चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया है.अब मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि कौन जीता ओर कौन हारा.वहीं चकाई प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ दुर्गा शंकर ने बताया कि चकाई में लगभग 72 प्रतिशत वोटिंग हुई है.सबों के सहयोग एवं मेहनत से प्रखंड में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त सम्पन्न हुआ.
बिधुरंजन उपाध्याय की रिर्पोट